बर्फ़ की चादर से ढकी हसीन वादियों को देखना है तो दिसंबर से जनवरी के बीच इन 12 जगहों पर ज़रूर जाना

Kratika Nigam

ठंड के मौसम में गिरती हुई बर्फ़ के बीच कुछ सुकून के पल ये सब एक सपने से कम नहीं है. ऐसा सपना हर किसी ने ज़रूर देखा होगा और जो फ़िल्मी हैं उनका तो ज़रूर ये सपना होगा कि बर्फ़ की वादियों में घूमें. अगर आप अपने इसी सपने को पूरा करना चाहते हैं, तो दिसंबर के इस महीने में इन जगहों पर जा सकते हैं. यहां पर पूरी ठंड ख़ासकर दिसंबर और जनवरी में जमकर बर्फ़बारी होती है. यहां पर तापमान घटता-बढ़ता रहता है.

ये हैं वो जगहें जहां इस बार गए न तो हर साल ज़रूर जाएंगे. 

1. मनाली

quora

मनाली से 51 किमी दूर रोहतांग में सितंबर में बर्फ़बारी शुरू हो जाती है, लेकिन मनाली और मनाली के आसपास की जगहों पर दिसंबर के महीने में बर्फ़बारी होती है. ये पूरे साल खुला रहता है. यहां तापमान 7 डिग्री तक जा सकता है और रात के दौरान ये 0 डिग्री, यहां तक कि -5 डिग्री तक गिरता है.

2. सोनमर्ग

indiatvnews

सोनमर्ग जम्मू और कश्मीर में बसा एक ख़ूबसूरत हिल स्टेशन है. इसके आसपास Kolhoi Glacier और Machoi Glacier और 5000 मीटर से तक ऊंची कई चोटियां हैं. सोनमर्ग में स्नो फ़ॉल का सबसे अच्छा समय अप्रैल का है. इसके अलावा दिसंबर में तापमान -5 डिग्री के आसपास होता है और नीचे भी गिर सकता है.

3. नॉर्थ सिक्किम

indiamart

नॉर्थ सिक्किम में -2 डिग्री के आसपास तापमान के साथ, Tsomgo Lake, Nathula, Yumthang, Yumesamdong, Gurudongmar Lake और Katao जैसी जगहों पर बर्फ़बारी होती है.

4. औली

dreammountain

औली में दिसंबर के आखिरी हफ़्ते और कभी-कभी जनवरी के बीच में भी बर्फ़बारी होती है. औली की यात्रा करने का सबसे अच्छा समय फरवरी है क्योंकि इस दौरान हर साल स्की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है और दुनिया भर से लोग इसमें हिस्सा लेने आते हैं.

5. हेमकुंड साहिब

youtube

दिसंबर में वेैली ऑफ़ फ़्लावर्स भारी बर्फ़बारी के कारण बंद हो जाती है, हेमकुंड साहिब का मार्ग दिसंबर के महीने में कुछ अनुभवी पर्वतारोहियों के लिए भी खुलता है. पूरी जगह बर्फ़ की सफ़ेद चादर के आगोश में समां जाती है और तापमान -10 से -20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहता है.

6. पहलगाम

youtube

अगर आप स्नो में स्नोमैन बनाना चाहते हैं. तो पहलगाम में दिसंबर और जनवरी के महीने में जाएं. इस समय यहां जमकर बर्फ़बारी होती है. तापमान शून्य (0) से नीचे चला जाता है.

7. मुंसियारी

trekearth

मुंसियारी में दिसंबर के अंत में बर्फ़बारी होती है. यहां दिन के समय औसत तापमान 4 डिग्री के आसपास होता है.

8. नारकंडा

tribuneindia

नारकंडा, एक लोकप्रिय हिल स्टेशन है, जो शिमला से 70 किमी दूर है. नारकंडा में सर्दियों के दौरान तापमान -10 डिग्री सेल्सियस के आसपास होता है और अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहता है.

9. पटनीटॉप और नत्था टॉप

dailyexcelsior

जम्मू और कश्मीर में एक और ख़ूबसूरत हिल स्टेशन है पटनीटॉप और उससे थोड़ा ऊपर नत्था टॉप. यहां नवंबर, दिसंबर, जनवरी और फरवरी के महीनों में अच्छी बर्फ़बारी होती है. सर्दियों के दौरान अधिकतम तापमान लगभग 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 0-14 (शून्य से चौदह डिग्री सेल्सियस) के आसपास रहता है.

10. लद्दाख

dailyexcelsior

दिसंबर में लद्दाख जाने से काफ़ी लोग बचते हैं, लेकिन जिन्हें स्नोफ़ॉल देखना है वो दिसबंर में ही जाएं. इस दौरान यहां का तापमान -4 डिग्री के आसपास होता है और रात में -30 डिग्री तक गिर सकता है. कुछ हिस्सों में दिन के दौरान भी तापमान -30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहता है.

11. गुलमर्ग

financialexpress

जम्मू और कश्मीर में एक ख़ूबसूरत हिल स्टेशन गुलमर्ग में दिसंबर में अच्छी बर्फ़बारी देखने को मिलती है. यहां जाने से पहले गर्म कपड़े ज़रूर लेकर जाएं क्योंकि यहां का तापमान -8 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.

12. संगला वैली

youtube

संगला, बासपा घाटी का एक शहर है, जिसे भारत के हिमाचल प्रदेश के किन्नौर ज़िले में, तिब्बती सीमा के क़रीब, सांगला घाटी के रूप में भी जाना जाता है. सांगला में सर्दियों के मौसम में जमकर बर्फ़बारी होती है.

Lifestyle से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका