चमकती, दमकती शामें
इसलिए आजकल लड़के और लड़की की अच्छी ट्यूनिंग बने उसके लिए उन्हें मिलवाया जाता है, फ़ोन पर बात करने की छूट दी जाती है. इसके अलावा एक नया ट्रेंड है Pre-Wedding PhotoShoot का. इस दौरान वो अपनी शादी से पहले की प्यारी-प्यारी यादें कैमरे में क़ैद करते हैं.
वैसे, अगर आपकी भी शादी होने वाली है और आप दिल्ली में Pre-Wedding Photoshoot Location ढूंढ रहे हैं, तो ये रही आपकी मंज़िल:
1. हुमायूं का मक़बरा
दिल्ली के सबसे अच्छे प्री वेडिंग शूट लोकेशन में से एक है हुमायूं का मक़बरा. अगर ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से जुड़ा फ़ोटोशूट चाहते हैं, तो यहां जा सकते हैं. ये दरगाह निज़ामुद्दीन के पास है.
2. लोधी गार्डन
लोधी गार्डन भी एक बेहतरीन प्री वेडिंग शूट लोकेशन है. क्योंकि यहां प्रकृति और वास्तुकला दोनों का संगम है. ये क़रीब 90 एकड़ में फैला है. काफ़ी बड़ा होने के कारण यहां पर बहुत अच्छा फ़ोटोशूट हो सकता है.
3. नीमराना फ़ोर्ट
नीमराना फ़ोर्ट पैलेस भी एक शानदार जगह है. यहां आप शाही फ़ोटोशूट के साथ हैरिटेज होटल में सात अलग-अलग जगहें हैं जो पहाड़ियों से जुड़े हैं. इसके अलावा फ़ोटोग्राफ़ी के लिए लॉन, स्वीमिंग पूल और गार्डन और शानदार वास्तुकला भी है.
4. हौज़ ख़ास फ़ोर्ट और लेक
दिल्ली में कई बेहतरीन क़िले हैं उनमें से एक है ये. हौज़ ख़ास पब, क्लब और रेस्ट्रो-बार का हब है, तो ये क़िला ऐतिहासिक धरोहर का भंडार. इस क़िले में फ़िल्म रॉकस्टार की शूटिंग भी हो चुकी है. यहां आप एक अच्छा फ़ोटोशूट करा पाएंगे. इससे ही सटा डियर पार्क भी है जहां बहुत ख़ूबसूरत हरियाली और एक छोटी सी झील भी है.
5. लोधी आर्ट डिस्ट्रिक्ट
खन्ना मार्केट और मेहेरचंद मार्केट के बीच स्थित ये Colorful Walls हैं, जिन्हें दिसंबर 2015 और मार्च 2016 के बीच भारत और दुनिया भर के स्ट्रीट कलाकारों द्वारा बनाया गया है. अब इसे एक ओपन एयर आर्ट गैलरी में बदल दिया गया है. ये एक शानदार प्री वेडिंग फ़ोटोशूट लोकेशन भी है.
6. Garden Of Five Senses
इसे लोगों की मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. यहां आप तनाव से दूर शांति के कुछ पल बिता सकते हैं. गार्डन ऑफ़ फ़ाइव सेंसस एक शानदार लोकेशन है. यहां राजसी चट्टानें हैं, जिनमें से कुछ नीची हैं, तो कुछ काफ़ी ऊंची चट्टानें हैं.
7. Okhla Bird Sanctuary
दिल्ली में प्री वेडिंग शूट के लिए सबसे ख़ूबसूरत जगहों में से एक है ये जगह. यहां पर 302 से अधिक पक्षियों की प्रजातियों का घर है और इसकी प्राकृतिक रौशनी और शानदार साइट्स के लिए फ़ोटोग्राफ़रों के लिए एक बढ़िया जगह है.
8. टिकली बॉटम
ये एक अंग्रेजी कॉटेज है जो एक बड़े एरिया में फैली है. यहां बड़े खुले लॉन, स्वीमिंग पूल और अच्छे पिकनिक में फ़ोटोशूट के अच्छे ऑप्शन मिल सकते हैं.
9. कनॉट प्लेस
दिल्ली का दिल कनॉट प्लेस यहां के ही नहीं, बल्कि आउटसाइडर की भी फ़ेवरेट जगह है. इसकी सफ़ेद दीवारें और ग़ज़ब की बनावट किसी फ़ॉरेन लोकेशन से कम नहीं है. ये भी एक अच्छा विकल्प है.
10. अग्रसेन की बावली
दिल्ली के केंद्र में स्थित, अग्रसेन की बावली एक विरासत स्थल है जो रोमांटिक प्री-वेडिंग शूट के लिए एकदम सही जगह है. ये सबसे पुराने स्टेपवेल में से एक है. यहां पर क्रिएटिव फ़ोटोशूट करा सकते हैं.
11. इंडिया गेट
इंडिया गेट न केवल एक पसंदीदा पिकनिक स्थल है, बल्कि कुछ सालों से ये प्री वेडिंग फ़ोटोशूट के स्थानों में से एक भी बन गया है.
12. The Roseate
दिल्ली और गुड़गांव के बीच स्थित Roseate होटल प्री-वेडिंग शूट के लिए एक शानदार जगह है. ये होटल भव्य और सुंदर लॉन, राजसी वास्तुकला और प्राचीन बाहरी दृश्यों का ख़ज़ाना है.
13. ITC Grand भारत होटल
अपने प्री-वेडिंग शूट में रॉयल्टी की झलक चाहते हैं, तो आईटीसी ग्रैंड भारत प्री-वेडिंग फ़ोटोशूट के लिए सबसे अच्छा स्थान है. इसकी भव्यता और राजसी वास्तुकला फ़ोटोशूट में चार चांद लगा देंगे.
इन जगहों पर कम बजट में अपने होने वाले पार्टनर के साथ खूबसूरत पलों को कैद कर सकते हैं.