ढलते सूरज के सामने रेत पर बैठकर Cocktails का मज़ा लेना हो या फिर पहाड़ों पर हल्की-फुल्की बारिश के बीच गर्मा-गरम मैगी और कटिंग चाय, Ideal Honeymoon कुछ यूं हुआ करता था. बदलते वक़्त के साथ Honeymoon आइडियाज़ भी बदले हैं. अब कपल्स सिर्फ़ रोमांटिक नहीं, Adventurous हनीमून भी प्लैन करते हैं.
चाहे आप रोमेंटिक मिजाज़ के हों या Adventure के शौक़ीन, अपने देश में घूमने फिरने के इतने ऑपशन्स हैं कि आप कन्फ़्यूज़ हो जायेंगे.
कहां जायें, कहां न जायें कि आपकी मुश्किल को ज़रा आसान करने के लिए हमने बनाई है 13 बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन्स की सूची.
1. लेह और लद्दाख
लेह लद्दाख में हनीमून यानि कि प्रकृति की असीम ख़ूबसूरती के बीच अपने हमसफ़र के साथ प्यार भरे दिन बिताना. अगर आप Adventurous हैं तब तो ये जगह सबसे सही है. हनीमून के अलावा यहां जाकर Couples दुनिया के सबसे ऊंचे पहाड़, Taglang La, Bara-Lacha La, Lachulung La भी देख सकते हैं. अपने साथी को Pangong झील ले जाना मत भूलना.
क्या-क्या कर सकते हैं: ट्रेकिंग, जीप सफ़ारी, माउंटेन बाइकिंग, कैंपिंग, रिवर-राफ़्टिंग और नज़ारे तो हैं ही.
कब जायें: जून से सितंबर के बीच
कैसे जायें:
हवाई यात्रा- लेह नज़दीकी हवाई-अड्डा है.
रेल द्वारा- जम्मू-तवी नज़दीकी रेलवे स्टेशन है.
सड़क द्वारा- लद्दाख पहुंचने के दो रास्ते हैं. यहां श्रीनगर और मनाली दोनों जगहों से पहुंचा जा सकता है.
2. शिलॉन्ग
मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग तो वैसे भी सबको जाना ही चाहिए और Honeymoon In Shillong, किसी सपने जैसा ही है. कुदरत ने अपने ख़ज़ाने का एक बहुत बड़ा हिस्सा यहां रख छोड़ा है.
क्या-क्या कर सकते हैं: Paddle- Boat Ride, Swimming, Angling, Kayaking, Trekking, Water Skiing और Long Walks
कब जायें: शिलॉन्ग सालभर में कभी भी जाया जा सकता है. लेकिन अक्टूबर से नवंबर और मार्च से अप्रैल के बीच यहां जाना बेस्ट है.
कैसे जायें:
हवाई यात्रा- गुवाहाटी नज़दीकी हवाई-अड्डा है.
रेल द्वारा- गुवाहाटी नज़दीकी रेलवे स्टेशन है.
सड़क द्वारा- गुवाहाटी से यहां पहुंचने में 3-4 घंटे लगते हैं.
3. लोनावला
मुंबई की भाग-दौड़ से राहत के लिए बेस्ट ऑप्शन है लोनावला. ख़ूबसूरत नज़ारे, कल-कल बहते झरने हनीमून कपल्स के लिए बेस्ट हैं. यहां हनीमून और एडवेंचर दोनों Feel एकसाथ ली जा सकती है.
क्या-क्या कर सकते हैं: Hot Air Ballooning, Valley Crossing, Paintball, Bungee Jumping, Go-Karting, Rock-Climbing, Swoop-Swing, Parasailing, White Water Rafting आदि.
कब जायें: अक्टूबर से अप्रैल
कैसे जायें:
हवाई यात्रा- नज़दीकी हवाई-अड्डा पुणे और मुंबई में है.
रेल द्वारा- लोनावला में ही है नज़दीकी रेलवे स्टेशन.
सड़क द्वारा- पुणे-मुंबई एक्सप्रेस-वे द्वारा यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है.
4. माथेरान
माथेरान पश्चिमी महाराष्ट्र का एक मशहूर हनीमून स्पॉट है. शांत वातावरण, प्रकृति का स्पर्श और अपना हमसफ़र. बस और क्या चाहिए?
क्या-क्या कर सकते हैं: Hiking, घुड़सवारी, Long Walks
कब जायें: सितंबर से जून के बीच
कैसे जायें:
हवाई यात्रा- मुंबई में है नज़दीकी हवाई-अड्डा
रेल द्वारा- नेरल और माथेरान के बीच नैरो गेज वाली ट्रेन चलती है. नेरल पहुंचने के लिए पुणे और मुंबई से ट्रेन मिल जाती है.
सड़क द्वारा- मुंबई और पुणे से यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है.
5. दार्जीलिंग
कपल्स के फ़ेवरेट डेस्टिनेशन्म में से एक है दार्जिलिंग. यहां से कंचनजंगा कि पहाड़ियां बेहद दिलकश लगती हैं.
क्या-क्या कर सकते हैं: Trekking, Jeep Safari, Whitewater Rafting, Mountaineering, Tea Gardens में घूमना
कब जायें: अप्रैल से जून के बीच, सितंबर से दिसंबर के बीच
कैसे जायें:
हवाई यात्रा- बागडोगरा में नज़दीकी हवाई-अड्डा है.
रेल द्वारा- न्यु-जलपाइगुड़ी नज़दीकी रेलवे स्टेशन है. यहा से टॉय-ट्रेन द्वारा भी दार्जीलिंग पहुंचा जा सकता है
सड़क द्वारा- दार्जीलिंग जाने के लिए सिलिगुड़ी, कोलकाता से बसें चलती हैं.
6. कच्छ की खाड़ी
यहां हरियाली नहीं है, सिर्फ़ सफ़ेदी है. पर बहुत शांति और सुकून है. ऐसे वातावरण में कैंडल-लाइट डिनर के बारे में सोचिये. सिर्फ़ आप दोनों और कोई नहीं.
क्या-क्या कर सकते हैं: Camel Safari
कब जायें: अक्टूबर से मार्च के बीच
कैसे जायें:
हवाई यात्रा- भुज में ही नज़दीकी हवाई-अड्डा
रेल द्वारा- नज़दीकी रेलवे स्टेशन भुज में ही है.
सड़क द्वारा- गुजरात के सभी बड़े शहरों से सड़का द्वारा यहां पहुंचा जा सकता है.
7. गुलमर्ग
समुद्र-तल से 2500 मीटर की ऊंचाई पर बसा है गुलमर्ग. कश्मीर के बेहद ख़ूबसूरत जगहों में से एक है गुलमर्ग.
क्या-क्या कर सकते हैं: Skiing, Heli-Skiing, Trekking, Gondola Ride, Golf, Sightseeing and Fishing
कब जायें: नवंबर से फरवरी के बीच
कैसे जायें:
हवाई यात्रा- श्रीनगर है नज़दीकी हवाई-अड्डा
रेल द्वारा- जम्मू है नज़दीकी रेलवे स्टेशन
सड़क द्वारा- सोनमर्ग, श्रीनगर से यहां तक आसानी से पहुंच जा सकता है.
8. अंडमान और निकोबार
बंगाल की खाड़ी में स्थित अंडमान और निकोबार द्वीप न सिर्फ़ प्राकृतिक सुंदरता लिए है, बल्कि ये जगह ऐतिहासिक तौर पर भी महत्वपूर्ण है. बीच लविंग कपल के लिए ये जगह स्वर्ग-सरीखी है.
क्या-क्या कर सकते हैं: Water Sports, Scuba Diving, Para-Sailing, Wind Surfing, Snorkeling, Water Skiing
कब जायें: दिसंबर से मार्च
कैसे जायें:
हवाई यात्रा- पोर्ट-ब्लेयर में है नज़दीकी हवाई-अड्डा
जहाज़ द्वारा- चेन्नई, कोलकाता, वाईज़ैग से यहां पहुंचा जा सकता है.
9. औली
बर्फ़ से ढकी पहाड़ियां और बहुत सारे एडवेंचर स्पोर्ट्स. औली में आप एशिया के सबसे लंबे केबल कार का लुत्फ़ उठा सकते हैं.
क्या-क्या कर सकते हैं: Skiing, Trekking, Cable Car Ride
कब जायें: नवंबर से मार्च
कैसे जायें:
हवाई यात्रा- नज़दीकी हवाई अड्डा देहरादून में है
रेल द्वारा- हरिद्वार है नज़दीकी रेलवे स्टेशन
सड़क द्वारा- उत्तराखंड के सभी बड़े शहरों से आसानी से औली पहुंच सकते हैं.
10. ऋषिकेश
गढ़वाल क्षेत्र के पहाड़ और कल-कल बहती गंगा. ऋषिकेश में कई तरह के एडवेंचर स्पोर्ट्स भी खेले जा सकते हैं.
क्या-क्या कर सकते हैं: River-Rafting, Body Surfing, Jumping, Waterfall trekking, Mountain Biking, Rappelling, Kayaking
कब जायें: Mid सितंबर से Mid जून के बीच
कैसे जायें:
हवाई यात्रा- दहरादून में है नज़दीकि हवाई-अड्डा
रेल द्वारा- हरिद्वार है नज़दीकि रेलवे स्टेशन
सड़क द्वारा- दिल्ली, हरिद्वार और दहरादून से ऋषिकेश आसानी से पहुंचा जा सकता है.
11. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क
देश के पहले नेशनल पार्क में शादी के बाद के कुछ ख़ुशनुमा दिन अपने हमसफ़र के साथ बिताना, एक Ideal प्लैन है. क्या पता आपको बाघों का एक कपल भी दिख जाये?
क्या-क्या कर सकते हैं: Wildlife Safaris, River Rafting, Angling, Bridge Slithering, Rock Climbing, River Crossing
कब जायें: Mid-November से Mid-June के बीच आप कभी भी यहां जा सकते हैं.
कैसे जायें:
हवाई यात्रा- पंतनगर में है नज़दीकी हवाई-अड्डा
रेल द्वारा- रामनगर में है सबसे नज़दीकी रेलवे स्टेशन
सड़क द्वारा- जिम कॉर्बेट तक दिल्ली, लखनऊ, नैनीताल, कोटद्वार से यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है.
12. लक्षद्वीप
शांत सागर, रेत पर हाथों में हाथ डाले घुमते हुए आने वाली हसीन ज़िन्दगी के ख़्वाब देखना, शादीशुदा ज़िन्दगी की इससे अच्छी शुरुआत क्या होगी? ये जगह भारतीय कपल्स के Favorite हनीमून डेस्टिनेशन्स में से एक है. बाकी हनीमून डेस्टिनेशन्स में भीड़ होती होगी, यहां आप भीड़ से भी बच सकते हैं, ये एक Plus Point है.
क्या-क्या कर सकते हैं: स्कूबा डाइविंग, वॉटर स्कींग, बोटिंग, Snorkeling, Kayaking, Speed Boating और Canoeing.
कब जायें: अक्टूबर से मई तक.
कैसे जायें:
हवाई यात्रा- लक्षद्वीप के लिए कोचीन से कनेक्टिंग फ़्लाइट्स चलती हैं.
जहाज़ द्वारा- कोच्चि से लक्षद्वीप के लिए कई जहाज़ चलते हैं और 18-20 घंटे में आराम से पहुंचा जा सकता है.
13. जैसलमेर
बीहड़ और रेगिस्तान भी रोमांच प्रेमियों को खींच लाता है. दुनिया के कोने-कोने से लोग जैसलमेर के रेगिस्तान में समय बिताने आते हैं. राजस्थान की मिट्टी की ख़ुशबू और यहां का बेहद लज़ीज़ खाना यहां जाने वालों के लिए सोने पर सुहागा वाली बात है.
क्या-क्या कर सकते हैं: ऊंट सफ़ारी, जीप सफ़ारी, रेगिस्तान कैंपिंग
कब जायें: अक्टूबर से फरवरी के बीच यहां जाना सही रहेगा.
कैसे जायें:
हवाई यात्रा- जैसलमेर में ही ऐयरपोर्ट है.
रेल द्वारा- नज़दीकी रेलवे स्टेशन जैसलमेर रेलव स्टेशन है.
सड़क द्वारा- जैसलमेर तक जोधपुर, बिकानेर, उदयपुर, दिल्ली से आसानी से पहुंचा जा सकता है.
अगर हनीमून पर जा भी चुके हैं, तो क्या हुआ. पार्टनर के साथ एक और ट्रिप तो मार ही सकते हैं.