13 बेतुकी, बेसिर-पैर की बकवास बातें जो हमने पीरियड्स के बारे में पढ़ी-सुनी हैं

Sanchita Pathak

‘पौधे को पानी डालने की क्या ज़रूरत थी, अब सूख जाएगा वो.’

‘हाय राम! नेल पेंट क्यों लगाया?’
‘पीरियड्स में पूजा-घर में कैसे घुसी तू?’ 

ये हैं कुछ बातें जो हमारे देश में पीरियड्स के दौरान लड़कियों को सुनने को मिलती है. कुछ लोग तो इस प्राकृतिक प्रक्रिया का इतना हौआ बनाए हुए हैं मानो कैंसर और AIDS से ज़्यादा ख़तरनाक बीमारी पीरियड्स है.


इनकी वजह से पीरियड्स पर आज भी बहुत ज़्यादा खुलकर बात नहीं होती. स्कूल में रिप्रोडक्शन का चैप्टर न पढ़ाया जाना हम सबके स्कूल मेमॉरी का हिस्सा है.  

Times of India

इसके फलस्वरूप बहुत से शिक्षित पुरुषों और यहां तक की महिलाओं को भी मेन्सट्रुअल साइकिल के बारे में पूरी, विस्तृत जानकारी नहीं है. और इसके साथ अजीब-ओ-ग़रीब बातें तो अभागे पर अभागा है.


हमने अपने सहकर्मियों से पूछा कि पीरियड्स से जुड़ी उन्होंने क्या-क्या बेकार बातें सुनी हैं, जवाब हाज़िर हैं-  

1. पीरियड्स एक बीमारी है जो भगवान ने औरतों को दी है, मर्दों को नहीं क्योंकि औरतें हमेशा मर्दों के बाद आती हैं. 

WordPress

2. पीरियड्स में काजल लगाने से अंधे बच्चे पैदा होते हैं 

Quora

3. पीरियड्स में कूदने-फांदने से क्रिपल्ड चाइल्ड पैदा होते हैं. 

Giphy

4. पीरियड्स में नेलपेंट छूने से वो जल्दी ख़राब हो जाती है. 

Gfycat

5. पीरियड्स में भगवान को छूने से उन्हें बहुत तकलीफ़ होती है. 

Story Pick

6. पीरियड्स के दौरान लड़कियों पर भूत-प्रेत चढ़ने का डर ज़्यादा होता है. 

Tenor

7. पीरियड्स में किचन में जाने से घर में दरिद्रता आती है. 

My Triphack

8. पीरियड्स के दौरान रात को छत पर नहीं जाना चाहिए. 

Giphy

9. पीरियड्स में ज़मीन पर सोना चाहिए ताकि गंदगी न फ़ैले. 

Giphy

10. पीरियड्स में अलग बर्तन में खाना खाना चाहिए, वरना तुम्हारे अंदर का पाप दूसरों को भी लगेगा. 

Gfycat

11. पीरियड्स में प्रसाद खाने पर पाप लगता है. 

Mathrubhoomi

12. पीरियड्स में अचार हाथ ना लगाना नहीं तो ख़राब हो जायेगा 

Dawn

13. पीरियड्स में पौधों को हाथ लगाने से वो सूख जाते हैं. 

Nursery Live

आप इस श्रृंखला को कमेंट सेक्शन में आगे बढ़ा सकते हैं.  

Brown Girl Magazine

नोट: ऊपर की ये 13 बातें घर की महिलाओं, पड़ोस की आंटियां, हॉस्टल, 5 रुपये में रेलवे प्लेटफ़ॉर्म मिलने वाली किताबों से सुन-पढ़ी गई हैं. पीरियड्स एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, कोई बीमारी नहीं. इसके बारे में अफ़वाहें न मानें और न फैलाएं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका