अपनी फ़्रेंड की लिपस्टिक या मेकअप देखकर एक बार, तो कह ही देती होंगी क्या लिपस्टिक लगाई है. वहीं दूसरे ही पल यार तुझे तो टाइम मिल जाता है, लेकिन मेरे पास तो टाइम ही नहीं होता, जो मेकअप कर लूं. फिर लगता है काश क्या होता मेकअप तो ऐसे ही मैं भी सुंदर लगती. वैसे सुंदरता मेकअप से नहीं होती है, फिर भी जिनका मन होता है और वो मेकअप नहीं कर पाती हैं, तो उनके लिए आसान सी टिप्स हैं, जो बिना मेकअप के भी आपको सुंदर दिखने में मदद करेंगी.
1. सुबह की शुरूआत नीबूं पानी से करें. इससे शरीर से सारी दूषित चीज़ें निकल जाएंगी.
2. दिन भर कम से कम ढाई लीटर पानी पियें. इससे आपकी स्किन हेल्दी होगी.
3. अपनी स्किन के अनुसार फ़ेस वॉश खरीदें.
4. जब भी मुंह धोएं Moisturizer ज़रूर लगाएं.
5. हफ़्ते में एक बार स्क्रब ज़रूर करें, जिससे डेड स्किन निकल जाए.
6. चेहरे को बार-बार छुएं और रंगड़ें नहीं, तब तो बिलकुल नहीं जब पिंपल हो.
7. जब भी घर से बाहर जाएं, सनस्क्रीन ज़रूर लगाएं.
8. रोज़ चेहरे को टोनर, क्लींज़र और रोज़ वॉटर से साफ़ करें.
9. अगर डार्क सर्कल नहीं चाहती हैं, तो 8 घंटे की नींद ज़रूर लें.
10. अगर फटे होंठ हैं, तो लिप बाम ज़रूर लगाएं.
11. प्यारी सी मुस्कुराहट के लिए दिन में दो बार तो ब्रश ज़रूर करें.
12. अगर चाय, कॉफ़ी या कोई जूस पिया है, तो Teeth Whitener से दांत साफ़ करें.
13. मेकअप में चार चांद लगाने हैं, तो अपनी Eyebrows को शेप ज़रूर दें.
14. पलकों को लंबा करने के लिए रोज़ रात में कोकोनेट ऑयल लगाकर सोएं.
15. अपने बालों को रोज़ शैम्पू करें, जिससे ये ऑयली नहीं होंगे और आपको सुंदर दिखने में मदद करेंगे.
महंगे-महंगे मेकअप और आलस को बाय-बाय बोलने का वक़्त आ गया है. इसी तरह के और आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें.