सुनामी को सबसे ख़तरनाक प्राकृतिक आपदा में गिना जाता है. इसमें इतनी क्षमता होती है कि यह अपने आगे आई किसी भी चीज़ को बर्बाद कर सकती है. इतिहास गवाह है कि इस प्राकृतिक आपदा ने लाखों लोगों की जान के साथ भयंकर तबाही मचाई है. आइये, इसी क्रम में हम आपको बताते हैं कि अगर आप सुनामी में फंस जाएं, तो सुरक्षित बच निकलने के लिए क्या-क्या उपाय किए जा सकते हैं. साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि इस दौरान किन चीज़ों से बचना चाहिए. ध्यान रखें ये जानकारी सिर्फ़ आपकी नहीं, बल्कि आपके परिवार की जान बचाने में काफ़ी ज्यादा मददगार हो सकती है.
सुनामी आने से पहले क्या करना चाहिए?
बता दें कि सुनामी आने की चेतावनी आधिकारिक तौर से मिल सकती है. वहीं, विभिन्न न्यूज़ चैनलों के ज़रिए भी आपके क्षेत्र में सुनामी आने की आशंका के विषय में बताया जा सकता है. इसके अलावा, सोशल मीडिया के ज़रिए भी ऐसी चेतावनी मिल सकती है. तो ऐसी स्थिति में नीचे बताए जा रहे उपाय आप पहले से करके रख सकते हैं, ताकि आप ख़ुद और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकें. आगे पढ़ें :
1. यदि आप तटीय क्षेत्र में रहते हैं, तो सुनामी के जोखिम और उपलब्ध व्यवस्थाओं के बारे में स्थानीय प्रशासन से जानकारी लें.
2. अगर आप विकलांग हैं और अकेले रहते हैं, तो अच्छा होगा कि नज़दीकी जान पहचान वालों को ख़बर करें और स्थानीय प्रशासन को अपने बारे में बताएं और सुविधाओं के बारे में बात करें.
ये भी देखें : सुनामी: इस प्राकृतिक आपदा को झेल चुके देशों की हालत देखिये वहां की पहले और अब की इन 40 Photos में
3. घर में ही आपदा से निपटने के लिए योजना बनाएं और बचाव किट बनाकर रखें.
4. पता करें कि आपके घर के पास कहां ऊंची ज़मीन है, जहां आप जा सकते हैं. जाने की पूरी प्लानिंग करें.
5. अगर आप छुट्टियां बिताने या किसी काम के लिए ऐसी जगह पहुंच गए हैं, जहां सुनामी की चेतावनी दी गई है, तो पता करें कि आसपास कहां ऊंची ज़मीन है. साथ ही और भी प्लानिंग करें कि और किन-किन तरीक़ों से सुरक्षित निकला जा सकता है.
6. अगर आप सुनामी क्षेत्र से बाहर हैं, तो वहीं रहें.
7. अगर आप घर में हैं और सुनामी आने से पहले भूकंप के झटके महसूस हों, तो किसी टेबल के नीचे बैठ जाएं और उसे मजबूती से पकड़ लें.
8. बाहर हैं और भूकंप के झटके महसूस हों, तो किसी खाली स्थान पर जाने का प्रयास करें. भूल से भी तट के पास न जाएं.
सुनामी के दौरान क्या करना चाहिए
9. अपने बचाव किट को अपने पास रखें.
ये भी पढ़ें : इतिहास में दर्ज दुनिया के 10 सबसे ख़तरनाक तूफ़ान, जिन्होंने मचाई थी भयंकर तबाही
10. भूले से भी जोखिम क्षेत्र में किसी चीज़ को उठाने के लिए न जाएं. यह याद रखें कि जान है, तो जहान है.
11. जिस ऊंची ज़मीन पर जाने की प्लानिंग की थी वहां पहुंचने का प्रयास करें.
12. अगर आप अपने पालतू जानवर को साथ रखने में सक्षम हैं, तो उन्हें साथ ले लें.
13. अगर आपके पास जोखिम क्षेत्र को खाली करके किसी सुरक्षित जगह जाने का नक्शा है, तो उसे फॉलो करें.
14. पैदल या साइकिल से बाहर निकलने का प्रयास करें. जरूरत पड़ने पर ही वाहन का प्रयोग करें.
15. अगर कोई बिजली का तार नीचे पड़ा है, तो उसपर पैर न रखें.
16. कमज़ोर पुलों से न जाकर किसी सुरक्षित मार्ग के ज़रिए आगे बढ़ें.
17. अगर आप जोखिम क्षेत्र से बाहर निकल चुके हैं, तो भी आगे बढ़ते रहें, ताकि आपके पीछे आने वालों को जगह मिलती रहे.
18. ज़्यादातर तटीय क्षेत्र में आपदा से बच निकले के लिए Signage बने होते हैं. इनकी मदद से सुरक्षित जगह पहुंचा जा सकता है.
19. अगर आपके पास फ़ोन या रेडियो है, तो स्थिति का जायज़ा लेते रहें.
20. बिल्कुल भी घबराएं नहीं और परिवार वालों को संभाल कर रखें.
21. सुनामी देखने के लिए भूल से भी आगे न जाएं.
22. सुरक्षित क्षेत्र में बने रहें.
सुनामी आने के बाद
23. बचाव क्षेत्र में तब तक रहें, जब तक कि आधिकारिक तौर से वापस आने के लिए न कहा जाए.
24. हमेशा सावधान रहें, क्योंकि सुनामी की पहली लहर उनती मजबूत नहीं होती है, जितनी उसके बाद आने वाले होती हैं.
25. अगर चोट लगी है, तो First Aid कराएं.
26. अगर आप दूसरों की मदद के लिए सक्षम हैं, तो उनकी मदद करें.
27. सुनामी से प्रभावित क्षेत्र पर न घूमें और तट पर न जाएं.
28. जब वापस घर में जाएं, तो घर की जांच करें. देखें, कहां-कहां ज्यादा क्षति आई है. साथ ही स्थानीय प्रशासन को सूचित करें.
29. अगर आपका घर या अन्य संपत्ति नष्ट हो गई है और आपने बीमा करवाकर रखा है, तो क्षतिग्रस्त संपत्ति की तस्वीर या वीडियो बनाकर रखें.
30. अगर आपकी संपत्ति का बहुत नुक़सान हुआ है, तो सरकारी मुआवज़े के बारे में जानकारी लें.
दोस्तों, ये जानकारी न सिर्फ़ आपको, बल्कि दूसरों को भी सुनामी से सुरक्षित बच निकले में मदद कर सकती है. इसलिए, इस लेख को दूसरों के साथ भी जरूर शेयर करें.