90’s की यादें भूले से भी भुलाई नहीं जाती. आज भी हमें उस दौर की हर एक बात याद है. रामायण हो या महाभारत, शक्तिमान देखने के लिए बहाने बनाने हों या फि छत पर सुबह से लेकर शाम तक पतंग उड़ाना. नब्बे के दौर की ये सुनहरी यादें आज भी हमारे ज़ेहन में ताज़ा हैं. 90 के दशक की वैसे तो हर चीज़ नायाब थी, लेकिन एक चीज़ थी जो हमारे दिल के ही नहीं, बल्कि कानों के भी बेहद क़रीब होती थी. वो है ‘टेलीफ़ोन’…
ये भी पढ़ें- पेश है 90’s की 10 बेस्ट आइसक्रीम जिनसे हमारे बचपन की कई ख़ूबसूरत यादें जुड़ी हुई हैं
90’s की यादों का ज़िक्र हो और ‘टेलीफ़ोन’ की बात न हो ऐसा कैसे हो सकता है? मम्मी-पापा से छुप छुपकर दोस्तों से बात करना और दोस्तों को मिस कॉल मारकर परेशान करना तो अच्छे से याद ही होगा आपको. हमारे पास ‘टेलीफ़ोन’ से जुड़े न जाने कितने क़िस्से होंगे.
इसलिए आज हम आपको 90 के दशक के 15 अलग़-अलग़ प्रकार के टेलीफ़ोन दिखाने जा रहे हैं जिनसे हमारी कई अनगिनत यादें जुड़ी हुई हैं-
1- 1 से लेकर 10 तक नंबर लिखा ये टेलीफ़ोन तो याद ही होगा आपको
2- अंगुली से नंबर घुमाकर डायल करने वाले ये टेलीफ़ोन 60 से 90 के दशक तक थे
3- Beetel का ये टेलीफ़ोन तो आपको अच्छे से याद होगा
4- ये वाला टेलीफ़ोन मेरे ट्यूशन टीचर के घर में था
5- मुझे ये वाला टेलीफ़ोन बेहद पसंद था
6- STD/PCO वाले इस टेलीफ़ोन से आपने छुप छुपकर ख़ूब बातें की होंगी
7- ये वाले टेलीफ़ोन में तो लॉक भी लग जाता था
8- ये वाला टेलीफ़ोन मेरे मामा जी की दुकान में लगा हुआ था
9- ये वाला Cordless टेलीफ़ोन 1998 में काफ़ी पॉपुलर हुआ करता था
10- ये वाले टेलीफ़ोन 60 से लेकर 90 के दशक तक ख़ूब चले थे.
11- ये था 90’s का सबसे पॉपुलर टेलीफ़ोन, जो हर किसी के घर में होता था
12- इस टेलीफ़ोन पर आप अपना नंबर भी लिख सकते थे
13- 90’s के आख़िरी सालों में आया था ये वाला टेलीफ़ोन, ये काफी हाईटेक था
14- आप में से किसी को ये वाले टेलीफ़ोन याद हैं?
15- आख़िर में इसे भी याद कर लेते हैं, NOKIA 1100 को कैसे भूल सकते हैं?
क्यों अपने बचपन की यादों में.खो गए थे न?