मुंबई हिंदुस्तान को वो शहर जहां रोज़ाना लाखों लोग अपना सपना पूरा करने जाते हैं. इसे मायानगरी इसलिये भी कहा जाता है, क्योंकि जो एक बार यहां आता है, यहीं का होकर रह जाता है. वैसे पिछले कुछ सालों में सपनों के इस शहर में काफ़ी बदलाव आये हैं. ट्रैफ़िक, सड़क और लोगों का रहन-सहन और अंदाज़ काफ़ी बदल चुका है.
अगर मुंबई की ऐतिहासिक किताब के पन्नों को पलटें तो ये माया नगरी और भी ख़ूबसूरत है, इतनी ख़ूबसूरत और ख़ास कि आज के समय की तुलना में आप इससे दोगुनी मोहब्बत करते. इस शहर से इश्क़ करने वालों के लिये हम ऐसी फ़ोटोज़ छान कर लाये हैं, जिन्हें देखने के बाद आप यही सोचेंगे कि उस वक़्त हम वहां क्यों नहीं थे.