मोज़ाम्बिक (Mozambique) एक दक्षिणी अफ़्रीकी देश है. वर्तमान में ये दुनिया का तीसरा सबसे ग़रीब देश है. ये पूर्व में हिन्द महासागर से, उत्तर में तंज़ानिया से, पश्चिमोत्तर में मालावी और ज़ाम्बिया से, पश्चिम में ज़िम्बाब्वे से और दक्षिण में स्वाज़ीलैंड और दक्षिण अफ़्रीका से घिरा हुआ है. मोज़ाम्बिक के बारे में कहा जाता है कि पहली और 5वीं सदी के बीच यहां उत्तर-पश्चिम से बांटू-भाषी के लोग आ बसे थे. जबकि 7वीं और 11वीं सदी के बीच यहां स्वाहिली-भाषी और अरबी लोगों का प्रभाव रहा. सन 1498 में पुर्तगाली खोजयात्री ‘Vasco da Gama’ जो अपनी नौकाएं लेकर भारत जा रहा था वो यहां आ धमका. इसके बाद 1505 में पुर्तगाल ने मोज़ाम्बिक पर अपना राज घोषित कर दिया और मोज़ाम्बीक उसका उपनिवेश बन गया.
ये भी पढ़ें- जीव-जंतुओं से जुड़े ये 15 अनसुने Facts पढ़ कर, इनके बारे में और ज़्यादा जानने का मन करेगा
मोज़ाम्बिक (Mozambique) पर पुर्तगालियों ने 400 साल से अधिक समय तक शासन किया. आख़िरकार मोज़ाम्बिक ने सन 1975 में स्वतंत्रता प्राप्त की. इसके बाद मोज़ाम्बिक एक जनवादी गणराज्य बन गया. स्वतंत्रता के केवल दो साल बाद मोज़ाम्बिक को सन 1977 से 1992 तक चले ‘गृहयुद्ध’ को सहना पड़ा. सन 1994 में मोज़ाम्बिक ने अपना पहला बहुदलीय चुनाव किया और तब से ये अपेक्षाकृत स्थिर राष्ट्रपति गणराज्य बना हुआ है, हालांकि ये देश आज भी समय समय पर होने वाले विद्रोहों का शिकार होता रहा है. इसी वजह से मोज़ाम्बिक (Mozambique) दुनिया के सबसे ग़रीब देशों में शुमार भी है.
चलिए आज आप मोज़ाम्बिक के लोगों की दिनचर्या (25 Facts about Mozambique) कैसी है उससे जुड़ी कुछ तस्वीरें देख लीजिये-
1- GNI Per Capita के हिसाब से Mozambique दुनिया का तीसरा सबसे ग़रीब देश है.
2- Mozambique में लगभग 41 से 46% आबादी ग़रीब है, जो 10.5 से 11.3 मिलियन के बीच है.
3- मोज़ाम्बिक की कुल साक्षरता दर 47 प्रतिशत है. पुरुष साक्षरता दर 60%, जबकि महिला साक्षरता दर केवल 28% है.
4- मोज़ाम्बिक के मुख्य निर्यात में एल्यूमिनियम, झींगे, कपास, चीनी, लकड़ी, खट्टे फल और बिजली शामिल है.
5- मोज़ाम्बिक में आज भी कई महिलाएं और बच्चे अभी भी असुरक्षित हैं. केवल 48% बच्चों के जन्म कुशल स्वास्थ्य कार्यकर्ता की निगरानी में होते हैं.
Mozambique People Daily Life
6- मोज़ाम्बिक में बच्चों के पास अब पहले से कहीं बेहतर सीखने का अवसर है. आज क़रीब 83 प्रतिशत बच्चे प्राथमिक विद्यालय में नामांकित हैं, जो 1992 में 32 प्रतिशत से अधिक है.
25 Facts about Mozambique
7- मोज़ाम्बिक में मातृ मृत्यु दर घटकर 408 प्रति 100,000 जीवित जन्म और शिशु मृत्यु दर प्रति 1,000 जीवित जन्मों पर 124 हो गई है.
8- मोज़ाम्बिक दुनिया का तीसरा सबसे ग़रीब देश है, यहां के आधे से ज़्यादा लोग प्रति दिन 1 डॉलर से भी कम में अपना गुज़ारा करते हैं.
The Situation of Children in Mozambique 2021-UNICEF
9- मोज़ाम्बिक की अधिकतर आबादी युवा है. यहां की अनुमानित 45% जनसंख्या 15 वर्ष से कम आयु की है.
10- मोज़ाम्बिक में 40 से अधिक भाषाएं बोली जाती हैं और अधिकांश मोज़ाम्बिक एक से अधिक भाषाएं बोलते हैं.
25 Facts about Mozambique
11- मोज़ाम्बिक की सबसे बड़ी समस्या ‘बाल विवाह’ है. यहां की आधी से ज़्यादा महिलाएं 19 साल की उम्र से पहले ही मां बन जाती हैं.
12- मोज़ाम्बिक की मुद्रा का नाम Mozambique Metical है.
13- मोज़ाम्बिक में फ़ुटबॉल सबसे लोकप्रिय खेल है.
14- मोज़ाम्बिक में आज भी 70 प्रतिशत गर्भवती महिलाएं एनीमिक होती हैं, जो जन्म के समय कम वजन वाले बच्चों से जुड़ी होती है.
25 Facts about Mozambique
15- मोज़ाम्बिक दुनिया का एकमात्र देश है जिसके नाम में सभी 5 Vowels शामिल हैं.
16- मोज़ाम्बिक केवल दो राष्ट्रमंडल सदस्यों में से एक है जिसका यूनाइटेड किंगडम से ऐतिहासिक संबंध नहीं है. दूसरा देश रवांडा है.
17- HIV और AIDS के साथ रहने वाले मोज़ाम्बिक लोगों में 58 प्रतिशत महिलाएं हैं और HIV पॉज़िटिव गर्भवती महिलाएं के बच्चों में भी इसके लक्षण मिल रहे हैं.
25 Facts about Mozambique
18- मोज़ाम्बिक में सबसे लम्बी नदी ज़म्बेज़ी नदी (Zambezi River) है, जो 1,599 मील की लंबाई को तैय करती है.
19- मोज़ाम्बिक में आज भी क़रीब 70 प्रतिशत स्कूलों में लड़कों और लड़कियों के लिए पानी और अलग-अलग शौचालय की सुविधा नहीं हैं. प्राथमिक विद्यालय के आधे से अधिक आयु वर्ग के बच्चे पांचवीं कक्षा पूरी करने से पहले स्कूल छोड़ देते हैं.
20- मोज़ाम्बिक के उद्योग में एल्यूमीनियम, पेट्रोलियम उत्पाद, कपड़ा, रसायन, कांच, सीमेंट, तंबाकू, खाद्य और पेय पदार्थ शामिल हैं.
25 Facts about Mozambique
21- झील मलावी, जो मोज़ाम्बिक में ‘लागो नीसा’ के नाम से भी जाना जाता है, एक अफ़्रीकी ग्रेट लेक है. ये दुनिया की नौवें सबसे बड़ी झील और अफ़्रीकी की तीसरी सबसे बड़ी और दूसरी सबसे गहरी झील है.
22- मोज़ाम्बिक में सबसे ग़रीब परिवारों में 52 प्रतिशत लड़कों की तुलना में केवल 39 प्रतिशत लड़कियां ही स्कूल जाती हैं. 650,000 से अधिक बच्चे जिन्हें स्कूल में होना चाहिए, वे नहीं हैं.
23- मोज़ाम्बिक की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार कृषि है पर अब कई सारे खनिज पदार्थ भी इस देश की अर्थव्यवस्था में अपना योगदान दे रहे है.
24- मोज़ाम्बिक की 200 से अधिक स्तनपायी प्रजातियों, लगभग 600 पक्षी प्रजातियों और लगभग 6,000 पौधों की प्रजातियों का घर माना जाता है.
25- साल 2020 में मोज़ाम्बिक दुनिया का 5वां सबसे भूखा देश था. इस दौरान मोज़ाम्बिक को भूख के ‘गंभीर’ स्तरों से पीड़ित के रूप में वर्गीकृत किया गया था.
ये भी पढ़ें- ये 30 Psychological Facts पढ़ने के बाद किसी भी इंसान के दिल की बात को झट से समझ जाओगे
मोज़ाम्बिक से जुड़े इन हैरान कर देने वाले फ़ैक्ट्स को जानकर आप ख़ुद को बेहद किस्मत वाले समझ रहे होंगे.