वायु प्रदूषण से ख़ुद को बचाना है तो इन 3 चीज़ों को आज और अभी से अपनी डाइट में शामिल कर लो

Kratika Nigam

दिन पर दिन हवा में घुलता ये ज़हर शरीर के लिए बहुत नुकसानदायक है. इस ज़हरीली हवा और प्रदूषण के बढ़ते स्तर से फेंफड़े कमज़ोर हो रहे हैं और लोगों को सांस लेने में तकलीफ़ हो रही है. ऐसे में ज़रूरी है कि हम हेल्दी डाइट लें और स्वास्थ्य का ध्यान रखें. इस बारे में डायटीशियन विशेषज्ञ डॉ. अर्चना बत्रा, आपको फ़िट रखने के लिए तीन ऐसी चीज़ों के बारे में बता रही हैं जो हर किसी के घर में आसानी से उपलब्ध होती हैं.

jantaserishta

1. अलसी के बीज

realfoodforlife

फ़ाइटोएस्ट्रोजेन और ओमेगा-3 फ़ैटी एसिड से भरपूर अलसी के बीज अस्थमा के साथ फेफड़ों की एलर्जी को दूर करने में मदद करता है. ओमेगा 3 फ़ैटी एसिड मौजूद स्मॉग के बुरे प्रभावों को कम करने में मदद करता है. डाइटीशियन के अनुसार, अलसी के बीज को ओट्स, अनाज, स्मूदी या सलाद में ले सकते हैं. इसके अलावा इन्हें भूनकर भी खाया जा सकता है.

2. पालक

servingjoy

पालक क्लोरोफ़िल नाम के एंटीऑक्सिडेंट के कारण हरे रंग की होती है. इसमें होने वाले एंटी-म्यूटाजेनिक गुण, मैग्नीशियम और मज़बूत कैंसर विरोधी गुण फेफड़ों को प्रदूषित हवा से बचाने में मदद करते हैं. साथ ही पालक से इम्यून सिस्टम भी ठीक होता है क्योंकि इसमें ल्यूटिन, कैरोटीन और ज़ेक्सैन्थिन होता है. डायटीशियन का कहना है, पालक को अपनी डाइट में शामिल करें. इसे सुबह जूस के रूप में या जैतून का तेल और सॉस लगाकर सलाद की तरह भी खा सकते हैं.

3. टमाटर

businessinsider

विटामिन सी, बीटा-कैरोटीन और लाइकोपीन एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर टमाटर फेफड़ों की समस्या को दूर करता है. डायटीशियन बत्रा के अनुसार, बीटा-कैरोटीन उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को कम करने में मदद करता है. इसलिए, अगर आप ख़ुद को स्वस्थ रखना चाहते हैं, तो सलाद, जूस और सैंडविच में हर दिन कम से कम 2-3 टमाटर का सेवन ज़रूर करें.

ख़ुद को हेल्दी और फ़िट रखना है तो समय न होने का बहाना बनाने की बजाय इस डाइट को फ़ॉलो करें और फ़िट रहें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे