धांसू फ़ोटो खींचनी हैं तो ध्यान में रखें ये 30 Tricks, लाइक्स की बारिश होनी पक्की है!

Ishi Kanodiya

भाई, ज़माना है इंस्टाग्राम और स्नैपचैट का. तो हर पल हर समय फ़ोटो ज़रूर लेते रहो. 

अब कुछ लोग तो पोज़ करने में माहिर होते हैं उन्हें पता रहता है कि किस तरह क्या करने से एकदम फ़ुल टू झटेक फ़ोटो आ जाए. 

फिर कुछ लोग होते हैं मेरी तरह जिन्हें नहीं आता की टांगों, हाथों और चेहरे का क्या करना है. हमे तो बस कैमरे के सामने खड़ा होना आता है. तो मेरे जैसे और भाई-बहनों के दिल से निकली आवाज़ को Bonnie Rodríguez Krzywicki नाम के भले व्यक्ति ने सुन ली. 

उन्होंने इन तस्वीरों के ज़रिए बताया की फ़ोटो खिंचवाते समय क्या करें और क्या न. (अब आएगा मेरे इंस्टाग्राम पर फ़ोटोज़ का सैलाब.)     

Image Source : Boredpanda

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका