अगर अपने रूटीन में ये 5 आदतें शामिल कर लीं, तो दूसरे आपकी उम्र से धोखा खा जाएंगे

Kratika Nigam

Age Is Just A Number… एक बात तो है हम जैसा महसूस करते हैं उम्र भी उसी के हिसाब से बढ़ती और घटती है जैसे, ज़्यादा टेंशन लेना उम्र से ही पहले ही बूढ़ा कर देती है और ख़ुश रहने से बढ़ती उम्र का पता ही नहीं चलता है. इसके अलावा कुछ और ऐसे काम हैं, जिनको करने से उम्र लंबी होती है. 

mindful

1. एक्सरसाइज़ करने से

leisureopportunities

एक्सरसाइज़ करने से मोटापा कम होता है क्योंकि मोटापा कई बीमारियों को जन्म दोता है. इसके अलावा डायबिटीज़ का ख़तरा कम होता है साथ ही सूजन कम होती है और दिमाग़ भी शांत रहता है.  

2. फै़ट वाली चीज़ें न खाएं

foodnavigator

जंक फ़ूड जैसे, फ़्रेंच फ़्राइस, बर्गर, वैफ़ल्स और आइसक्रीम खाने से बचें. इसकी जगह पर अनसैचुरेटेड फ़ैट यानि ऑलिव ऑयल, मछली और नट्स का सेवन करें. इसमें एंटी एजिंग प्रॉपर्टीज़ होती हैं, जो मस्तिष्क, हार्ट, बोन्स और स्किन को हेल्दी रखती हैं.

3. Music सुनें

consumerhelp

जब मन उदास हो, तो अपना फ़ेवरेट म्यूज़िक सुनें. लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि म्यूज़िक ज़्यादा तेज़ न हों नहीं तो कान ख़राब हो सकते हैं.

4. स्क्रब करें

consumerhealthdigest

इससे चेहरे की डेड स्किन निकल जाती है और स्किन ग्लो करती है. इसके अलावा ब्लैकहेड्स भी निकल जाते हैं. अगर स्क्रब करने से स्किन रेड होने लगे, तो फिर स्क्रब यूज़ न करें. 

5. एंटी-एजिंग चीज़ें खाएं

zyto

Sweet Potato, एवोकाडो, टमाटर और चुकंदर ज़रूर खाएं.

बढ़ती उम्र को इन नुस्खों से अपने काबू में करें.

Lifestyle के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे