इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाना है तो ये 5 मॉर्निंग टिप्स फ़ॉलो करने चाहिए

Kratika Nigam

ख़ुद को सारा दिन एनर्जेटिक रखने के लिए सुबह उठते ही सबसे पहले क्या करते हैं? क्योंकि आजकल कोरोना वायरस के चलते हर किसी का एक ही एजेंडा है और वो है इम्यून सिस्टम को मज़बूत करना. इम्यूनिटी अच्छी होगी तभी इस बीमारी से लड़ने में मदद मिलेगी और इम्यून सिस्टम बेहतर होने से शरीर भी स्वस्थ और एनर्जेटिक रहेगा.

esquireme

इसलिए अगर आप ऐसा कुछ भी नहीं कर रहे जिससे आपका इम्यून सिस्टम बेहतर हो या आपको कोई सही सुझाव देने वाला नहीं है तो इन 5 स्टेप के ज़रिए आप अपने इम्यून सिस्टम को बेहतर बना सकते हैं. 

1. एक्सरसाइज़

verywellfit

रोज़ सुबह 40 मिनट तक एक्सरसाइज़ करने से शरीर से सुस्ती दूर होती है. सुबह की शुरुआत साइकिल चलाने या जॉगिंग से करें. इससे इम्यून सिस्टम बेहतर होता है.

2. हेल्दी ब्रेकफ़ास्ट

mooroutoflife

ब्रेकफ़ास्ट दिन का सबसे महत्वपूर्ण मील होता है. इसलिए ब्रेकफ़ास्ट में पौष्टिक चीज़ें जैसे डेयरी प्रोडक्ट या अंडे खाएं. इसके अलावा प्रोटीन वाली चीज़ों के साथ-साथ कार्ब्स और भी फ़ाइबर लें. इसमें ताज़े फल, सब्ज़ियां और साबुत अनाज आदि का सेवन करें.

3. मेडिटेशन

mindful

जैसे ही आप उठते हैं, अपने बिस्तर पर बैठते समय बालासन या चाइल्ड पोज़ करें. इस आसन से मांसपेशियों की जकड़न ठीक होती है और ब्लड सर्कुलेशन ठीक होता है. रात में सोने से पहले श्वास आसन करें इससे मन शांत रहता है और नींद अच्छी आती है.

4. पानी पीना

medicalnewstoda

शरीर को डिटॉक्सीफ़ाई करने के लिए दो गिलास पानी पिएं. इसके अलावा एक गिलास पानी में आधा नींबू, अदरक, एक चुटकी काली मिर्च पाउडर, हल्दी और दालचीनी पाउडर डालकर इम्यूनिटी ड्रिंक भी बना सकते हैं. 

5. तेल को मुंह में लेकर

keckmedicine

इस पुरानी आयुर्वेदिक पद्धति के अनुसार, रोज़ाना मुंह में लगभग 5-7 मिनट के लिए ठंडा नारियल का तेल रखें फिर इसे थूक दें. जागने के तुरंत बाद इसे खाली पेट करना चाहिए. आयुष मंत्रालय के अनुसार, ऐसा करने से इम्यून सिस्टम ठीक रहता है.

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका