आगरा एक ऐसा शहर है, जहां इंसान कभी भी घूमने-फिरने जा सकता है. इस शहर की सबसे अच्छी बात ये है कि आगरा घूमने के लिये आपको ज़्यादा पैसों की ज़रूरत भी नहीं है. बजट के अनुसार आप यहां घूम-फिर और शॉपिंग कर सकते हैं. आगरा सिर्फ़ ताजमहल और पेठा के लिए ही नहीं, बल्कि कई मशहूर फ़ुटवेयर शॉप के लिए भी प्रसिद्ध है. बता दें कि आगरा शहर में एक से बढ़ कर एक शूज़ फै़क्ट्री हैं. इसलिये शहर का भ्रमण करने वाले वहां से शूज़ लेना नहीं भूलते.
आगरा मिठाई और नमकीन के साथ-साथ जूतों के लिये भी फ़ेमस है. अगर जूतों का इतना ज़िक्र होने के बाद मन में उन्हें ख़रीदने का ख़्याल आया, तो आपको शहर की उन दुकानों के बारे में जान लेना चाहिये, जहां शहर के बेस्ट शूज़ मिलते हैं.
चलो फिर शॉपिंग पर निकल पड़ते हैं:
1. Deanson Footwear Complex
Deanson Footwear Complex आगरा में जूतों के लिए काफ़ी मशहूर है. यहां आपको जूतों की कई बेहतरीन वैरायटी मिलेगी.
2. Baba Ji Footwear
ये आगरा की लीडिंग फ़ुटवेयर शॉप है और यहां के जूते काफ़ी फ़ेमस है. टिकाऊ और स्टाइलिश जूतों के लिये आप इनके प्रोडक्ट पर भरोसा कर सकते हैं.
3. Desh Deepak Shoes
दीपक शूज़ में आपको तरह-तरह के ब्राडेंड शूज़ मिल जाएंगे. एक शहर की विश्वनीय दुकान है.हो सके तो एक चक्कर ज़रूर मार लेना.
4. Thakur Footwear Co
ये जूते की होलसेल शॉप है और यहां जा कर आपको बिल्कुल निराशा नहीं होगी.
5. Chahar Shoes Company
जूतों के मामलों में ‘Chahar Shoes Company’ कंपनी भी बेस्ट शॉप में से एक है. एक बार यहां से शूज़ लिये, तो बार-बार यहीं से लेना चाहेंगे.
6. Lifeline Enterprises
बेहतरीन जूतों को अपने पैरों की शान बनाना चाहते हैं, तो ‘Lifeline Enterprises’ विज़िट कर सकते हैं.
जूते ख़रीदने जाइयेगा, तो फ़ोटो ज़रूर भेजियेगा.