ये हैं आगरा के 7 आलीशान होटल, जो अपनी मेहमान नवाज़ी और बेहतरीन वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध हैं

Akanksha Tiwari

दिल्लीवासी जब भी घूमने-फिरने की बात करते हैं, उनके ज़हन में सबसे पहला नाम आगरा का ही आता है. महज़ चंद घंटों की दूरी पर स्थित आगरा पहुंच कर आप भी अपनी ट्रिप एंजॉय कर सकते हैं. बस बात रुकने यानि कि ठहरने पर अटक जाती है, तो जनाब परेशान न हों, आपकी इस कशमकश हम कम कर देते हैं और आपको आगरा के कुछ बेहतरीन होटल दिखाते हैं.

तो चलिए आपको चुटकी में आगरा के 7 शानदार होटल की सैर कराते हैं- 

1. The Oberoi Amarvilas 

इस होटल के लिए आपको थोड़ा अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी, पर हां यहां ठहरने के बाद आपको पैसे वसूल वाली फ़ीलिंग आएगी. बड़े-बडे कमरों से ताजमहल की ख़ूबसूरती को निहारना आपको अलग ही सुकून देगा. अच्छी बात ये है कि यहां आपको ‘Complimentary Golf Cart Ride’ भी दी जाती है. 

oberoihotels

2. ITC Mughal   

‘ITC मुग़ल’ शहर के सबसे बेहतरीन और शानदार होटल्स में से एक है. मुग़ल वास्तुकला से सजाए गये इस होटल में 233 भव्य कमरे हैं. एक बार होटल में एंट्री ले ली, तो यहां से वापस जाने का दिल नहीं करेगा. 

santorinidave

3. Trident Agra   

ताजमहल के नज़दीक ये होटल आगरा के बेस्ट होटल्स में से एक हैं. होटल की ख़ूबसूरती ट्रैवल की थकान मिटा कर चैन की नींद देगी. 

wildfrontierstravel

4. Hotel Mansingh Palace   

आकर्षक दृश्य और सुंदर वास्तुकला इस होटल की विशेषता है, जहां जाकर आप एकदम फ़्रेश फील करेंगे. होटल की ख़ासियत है कि इसके अंदर रेस्टोरेंट भी है, जहां आप शाही और मुग़ल खाने का स्वाद ले सकते हैं. 

tripadvisor

5. Jaypee Hotels 

Luxury लाइफ़स्टाइल वाले होटल का बड़ा उदाहरण है Jaypee Hotels. अगर किसी अलग और दिलचस्प होटल की तलाश में हैं, तो अभी यहां की बुकिंग करा सकते हैं. 

jaypeehotels

6. Radisson Hotel Agra   

क़रीब 4.5 एकड़ में बना ये होटल अपनी ख़ूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है. दोस्त हो या पार्टनर आप यहां किसी के साथ भी जा सकते हैं. इस होटल की लैविश लाइफ़स्टाइल आपको काफ़ी पसंद आएगी. 

agoda

7. Courtyard By Marriott 

आगरा का ये होटल कई मामलों में बेहतरीन होटल है. शानदार सर्विस हो या फिर आलीशान बेड और कमरों की डेकोरेशन. यहां आपको सब कुछ बेहद आकर्षक नज़र आने वाला है. 

https://lbb

तो फिर कहां ठहरने चाहेंगे आप? 

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका