Time Pass करने का सबसे सही तरीक़ा है Puzzles सॉल्व करना. Website Goodnet.org के एक Article के मुताबिक़ Puzzles को Solve करने से आपके दिमाग़ के दोनों तरफ़ की Exercise होती है. इस दिमागी कसरत की वजह से आपकी Memory तेज़ हो सकती है, समस्या का समाधान निकालते वक़्त दिमाग तेज़ चलता है और IQ को सुधारने जैसी चीज़ों में भी सहायता मिलती है.
आपकी दिमाग़ी कसरत के लिए आज हम आपके लिए 10 पहेलियां लेकर आये हैं. ये पहेलियां बताएंगी कि आप चीज़ों की कितने ध्यान से देखते हैं. चित्रों के नीचे ही पहेलियों के उत्तर लिखे हुए हैं. हम उम्मीद करते हैं आप ईमानदार रहेंगे और जब तक एक जवाब नहीं सोच लेते, उत्तर नहीं देखेंगे.
Mind Puzzles:
1. कौन सा Snowflake अलग है?
नीचे दी गयी तस्वीर में 10 Snowflakes हैं. पहली नज़र में जहां ये Snowflakes एक जैसे लगते हैं लेकिन इनमें से एक थोड़ा अलग है. क्या आप अलग Snowflake को खोज सकते हैं?
उत्तर: आपने सारे Snowflakes को अच्छे से देख लिया ना?
ये भी पढ़ें: अगर पज़ल्स सॉल्व करना पसंद है तो इन 15 पहेलियों को हल कर बन जाइए Puzzle King
2. कौन सा सितारा अलग है?
अब बात सितारों की हुई है तो, एक और Puzzle आपके सामने है. इस तस्वीर में 12 Stars हैं. आपको बताना है कि कौन सा Star सबसे अलग है. याद रखियेगा, चीटिंग नहीं है करनी है.
उत्तर: 12 सितारों वाली ये तस्वीर थोड़ी आसान है. आपने उत्तर सोच लिया है? चलिए आपको सही जवाब बता देते हैं. इनमें से अलग सितारा है नंबर 8. अगर आप देखेंगे तो पाएंगे कि सारे सितारों की छाया नीचे पानी में बन रही है, मगर नंबर 8 की नहीं बन रही है.
3. कौन सा Cyclist अलग है?
नीचे की तस्वीर में 9 Cyclist हैं. ज़रा नज़र दौड़ाइए और देखिये इनमें से कौन सा अलग है?
उत्तर: आपके इन 9 Cyclist की T-Shirt, Cycle वग़ैरह को देखकर अपना उत्तर सोच लिया न? आपको बता दें कि सही उत्तर है नंबर 32. जिन लोगों की पीठ पर Even नंबर लिखे हैं, उनकी साइकिल का पीछे का टायर पंचर हो रहा है. जिन लोगों ने Odd नंबर की शर्ट पहन रखी है उनका आगे का टायर पंचर है, मगर 32 नंबर के साथ ऐसा नहीं है.
4. कौन सी बॉल अलग है?
नीचे 6 Bowling Ball हैं. ज़रा नज़र फेरिये और बताइये इनमें से कौन सी सबसे अलग है?
उत्तर: आपने 6 बॉल्स को ठीक से देख लिया? अपने जासूसी वाले दिमाग़ से उत्तर भी निकाल लिया होगा. चलिए हम आपको सही उत्तर बता देते हैं. इनमें से 4 नंबर की बॉल सबसे अलग है क्योंकि बाकी सबमें 1 बड़ा छेद और 2 छोटे छेद हैं, लेकिन चौथे में इसका उलट है.
5. कौन सा फूल अलग है?
ये वाला थोड़ा अलग है. इसके लिए थोड़ा ज़्यादा ध्यान देना पड़ेगा. ज़रा देखिये क्या आप इसका उत्तर दे सकते हैं.
उत्तर: दिमाग़ घूमा न आपका? आपने एक उत्तर सोच ही लिया होगा. इस तस्वीर में 2nd तस्वीर सबसे अलग है. इन तस्वीरों में सबसे पहले फूल में जितनी पत्तियां हैं, उतने ही फूल हैं लेकिन 2nd के साथ ऐसा नहीं है.
6. कौन से दो Lip Mark संभव नहीं है?
Puzzle में एक Level और जोड़ते हैं. मान लीजिये किसी लड़की के पास केवल 4 ही रंग की लिपस्टिक है, तो बताइये इनमें से कौन से दो Lip Mark संभव नहीं हैं?
उत्तर: उम्मीद करते हैं आपने उत्तर सोच लिया होगा. आपने सारे Combinations को देख और परख लिया होगा. आपको बता दें Kiss Mark नंबर संख्या 4 और 7 Possible नहीं है. लड़की के पास केवल नीले, हरे, लाल और गुलाबी रंग की लिपस्टिक हैं.
7. कौन सा Lollipop अलग है?
नीचे 7 अलग-अलग Lollipop हैं. ज़रा देखिये तो कि इनमें से कौन सा अलग है?
उत्तर: ये सारे Puzzles से थोड़ा अलग है क्योंकि दिखने में तो सारे Lollipop एक जैसे ही लग रहे हैं. हम मानते हैं कि आप एक उत्तर लेकर आये होंगे. सही जवाब है लॉलीपॉप नंबर 5. बाक़ी सभी लॉलीपॉप में दूसरा और चौथा छल्ला (बाहर से गिनने पर) एक रंग का ही है.
ये भी पढ़ें: बड़े-बड़े सूरमाओं की आंखें चकरा गईं, मग़र इन 10 तस्वीरों में छिपी चीज़ों को ढूंढ नहीं पाए
हो गयी न दिमाग़ की कसरत!