जिस सिलिका जेल पैकेट को हम बेकार समझ कर फेंक देते हैं, असल में ये है बड़े काम की चीज़

Ishi Kanodiya

अक्सर जब कभी भी हम कोई बैग, स्नीकर्स, बॉक्स या फिर कोई कंटेनर ख़रीदते हैं तो आपने देखा होगा कि इस सभी चीज़ों के अंदर आपको सिलिका जेल के कुछ पैकेट्स ज़रूर मिले होंगे और आपने बिना सोचे-समझे उनको कूड़े में फेंक दिया होगा. पर आपको बता दें कि बेकार से लगने वाली ये छोटी सी चीज़ वास्तव में बड़े काम की चीज़ हैं.

आइये जानते हैं कैसे: 

1. सिलिका पैकेट्स आपके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में आ जाने वाली नमी को सुखाने में मदद कर सकते हैं. 

2. कार के फ़ौगी शीशे से छुटकारा पाने में भी इसको इस्तेमाल कर सकते हैं. 

3. दालें और अनाज सही सलामत रहें इसके लिए भी आप इनका उपयोग कर सकते हैं. 

4. ये आपके कपड़ों और जूतों को फ्रेश और साफ़ रखने में काम आते हैं. 

5. ये लोहे के सामान को जंक लगने से भी बचाते हैं. 

6. ये फूल सुखाने के भी काम आ सकता है. 

7. घर के किसी भी सामान से आ रही बदबू से भी छुटकारा पाने में ये मदद करता है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे