मॉर्डन युग में 70s-80s की चीज़ों की ये 20 फ़ोटोज़ देख कर ख़ुशी से कई लोगों की आंखें नम हो जायेंगी

Akanksha Tiwari

70’s और 80’s का भी क्या दौर था. उस समय भले ही लोगों के पास बहुत सी आधुनिक चीज़ें नहीं थीं, लेकिन ख़ुश रहने की वजहें बहुत थीं. छोटी-छोटी चीज़ें हमें अत्यंत ख़ुशी देती थीं. कभी सोचा नहीं था कि बीता कल हमारे लिये यादगार बन जायेगा. इसलिये जब भी पुरानी चीज़ों देखों ख़ुशियों भरे दिन याद आ जाते हैं. ऐसा सिर्फ़ हमारे साथ ही नहीं है, बल्कि उस युग को जीने वाले हर इंसान के साथ होता है.

ये भी पढ़ें: वो 10 भारतीय ब्रांड्स जिन्होंने सालों से हिंदुस्तानियों के दिलों में कायम कर रखा है विश्वास

कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर एक स्पेशल पेज पर नज़र पड़ी. मीमबाज़ी और फ़ेक न्यूज़ के दौर में इस पेज पर कुछ पुरानी यादें शेयर की गईं थीं. तस्वीरें देखने के बाद ऐसा लगा कि कहां गये वो सुनहरे दिन. डिजिटल युग के दौर में रोज़ाना इस्तेमाल होने वाली पुरानी चीज़ों को देख कर मन भर आया है. तस्वीरें देख कर लगा कि समय के साथ हमारे चहेते Brands भी कितने बदल गये.

तस्वीरें देखने के बाद कहने के लिये जितना कहेंगे, उतना कम है. इसलिये आप भी इन जीभर कर देखिये और पुराने दिनों में खो जाइये.

ये भी पढ़ें: वो 23 भारतीय ब्रांड्स जो कभी हमारे जीवन का हिस्सा थे, अफ़सोस अब हो गए हैं कहीं गुम 

1. त्यौहार हो या शादी ब्याह पूड़ियां तो रथ में ही निकलती थीं.

fknu2

2. यकीन नहीं हो रहा कि अमूल का बेबी पाउडर ऐसे डिब्बों में आता था.  

fknu2

3. आह.. आह… आज भी इस पाउडर की ख़ुशबू ज़हन से नहीं जाती है.

fknu2

4. तब फ़ेस पाउडर लगाने की भी अलग ही खु़शी थी. 

fknu2

5. सब कुछ कितना बदल चुका है.

fknu2

6. POND’S की लोकप्रियता में आज भी कमी नहीं है.

fknu2

7. 50 पैसे में मिलता था न ये? 

https://scontent.fknu2-1.fna.fbcdn.net/v/t1.6435-9/200717295_3718791894888506_6158266070770916551_n.jpg?_nc_cat=107&ccb=1-3&_nc_sid=973b4a&_nc_ohc=ValM8xkfAFcAX8f_lo5&_nc_ht=scontent.fknu2-1.fna&oh=ad4556ff4e406950aceceb0bb8a5cb0f&oe=60D4B5CC

8. किसी को ये याद है? 

fknu2

9. पहले का टाइम पास गेम.

fknu2

10. बबल गम खा कर कितना टशन मारते थे न!

fknu2

11. पाउडर के डिब्बे में जंग लग सकती है, लेकिन यादों में नहीं.

fknu2

12. इससे मच्छर भगाये हैं.

fknu2

13. इस क्रीम की बात ही अलग है. 

fknu2

14. हर घर की ज़रुरत. 

fknu2

15. Classy!

fknu2

16. मशीन वाला तेल.

fknu2

17. 10 पैसे में मिलने वाला Vicks.

fknu2

18. बिल बहुत आता था इन फ़ोन का.

fknu2

19. साइकिल वाला ताला.

scontent

20. कोका-कोला की ठंडी-ठंड़ी बोतल इससे ही निकलती थी.

scontent

आज सब कुछ है, लेकिन भी इन तस्वीरों में अलग ही सुकून है. आप बताओ क्या आप इन ब्रांड्स को देख कर अतीत में नहीं खो गये? वैसे किसी ने सच ही कहा है कि वक़्त के साथ हर चीज़ बदल जाती है.

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका