दुनिया की ये 8 ख़ूबसूरत जगहें, हर मौसम में रंग बदलती हैं. रंग इतना मनमोहक कि आंखों में बस जाएगा

Maahi

अगर आप घूमने फिरने के शौक़ीन हैं, तो दुनियाभर में आपको कई ख़ूबसूरत जगहें देखने को मिल जाएंगी लेकिन किस मौसम में कहां घूमने जाएं, ये थोड़ा मुश्किल काम है. वैसे भी हर मौसम का अपना एक अलग महत्व होता है. किसी को गर्मियां, तो किसी को सर्दी पसंद हैं.    

इन ख़ूबसूरत तस्वीरों के ज़रिये आप देख सकते हैं कि अलग-अलग सीज़न में ये ख़ूबसूरत जगहें कैसी लगती हैं- 

1- Bethesda Terrace (New York, USA) 

न्यूयॉर्क में कई ऐसी ऐतिहासिक इमारतें हैं, जो पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनी रहती हैं. इन्हीं में से एक है सेंट्रल पार्क के बीचों-बीच स्थित Bethesda Terrace. ये ईमारत न्यूयॉर्क की शान है.  

2- Shaman Rock (Olkhon Island, Russia) 

मध्य पूर्व रूस के इरकुत्स्क प्रांत में स्थित ओलखोन द्वीप बुरयत लोगों के लिए एक पवित्र स्थान माना जाता है. ये जगह Shamanic Energy के पांच प्रमुख वैश्विक स्रोतों में से एक है. हर साल यहां लाखों तीर्थयात्री आते हैं. शमांका या शेमन रॉक यहां के सबसे पवित्र और सुंदर स्थानों में से एक है. इस द्वीप पर 1500 लोग रहते हैं.  

3- Elqui Valley Vineyards (Chile) 

चिली की एल्की वैली दुनियाभर के पर्यटकों के लिए नई नहीं है. इस ख़ूबसूरत वैली को देखने का आदर्श समय फ़रवरी और मई के बीच है. जबकि गर्मियों के इस दौरान यहां पर अंगूरों से स्थानीय ब्रैंडी ‘पिस्को’ बनाई जाती है. जून और जुलाई के महीने में यहां बारिश होती है और ठडं भी.

4- The Chapel At King’s College, University Of Aberdeen (Scotland, UK) 

ये कॉलेज स्कॉटलैंड की शान है. पूर्वी स्कॉटलैंड का ये क्षेत्र मौसम के हिसाब से ब्रिटेन का सबसे अच्छा क्षेत्र माना जाता है. ये ब्रिटेन के सबसे ख़ूबसूरत शहरों में से एक भी है. गर्मियों में यहां रात में पूरी तरह से अंधेरा नहीं होता इसलिए गर्मियों की रातें काफ़ी अच्छी लगती हैं.  

5- Nymphenburg Palace (Munich, Germany) 

इस आलिशान महल को 1664 ईसवी में Wittelsbach Dynasty के लिए ग्रीष्मकालीन महल के तौर पर बनाया गया था. गर्मियों के मौसम में यहां पर्यटकों की काफ़ी भीड़ देखी जा सकती है लेकिन साल के किसी भी मौसम में आप यहां आ सकते हैं.  

6- Roman Amphitheatre (Plovdiv, Bulgaria) 

बुल्गेरिया के ख़ूबसूरत Plovdiv शहर में स्थित रोमन Amphitheatre ने यूरोप के हर बदलते मौसम को महसूस किया है. थ्रेसियन मैदान की छह पहाड़ियों के बीच स्थित Amphitheatre साल भर देखने लायक होता है. सर्दियों में आप यहां बर्फ़ बारी का मज़ा भी ले सकते हैं.  

7- Mount Warning National Park (New South Wales, Australia) 

ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में स्थित ये क्षेत्र बुंजालुंग आदिवासी लोगों के सांस्कृतिक महत्व के लिए जाना जाता है. इस ख़ूबसूरत इलाके में माउंट वॉर्निंग का ज्वालामुखी रूप भी देखने को मिलता है. यहां का मौसम सालभर शानदार बना रहता है.  

8- Stone Chariot At The Vittala Temple (Karnataka, India) 

हम्पी, कर्नाटक के बेल्लारी ज़िले में स्थित है. कई ख़ूबसूरत और ऐतिहासिक जगहों के चलते ये दुनियाभर के टूरिस्ट के लिए आकर्षण का केंद्र है. यहां के मंदिरों और स्मारकों को UNESCO द्वारा वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल किया गया है. भारत वैसे भी सांस्कृतिक रूप से छह मौसमों का देश है. 

इन ख़ूबसूरत जगहों की ये ख़ास तस्वीरें अगर आपको अच्छी लगी हों, तो आर्टिकल को शेयर करें.  

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका