रोड ट्रिप के दौरान कोरोना वायरस से बचना है तो ये 8 सेफ़्टी टिप्स ध्यान में रखना

Kratika Nigam

ऐसा पहली बार हुआ होगा, जब हम सब अपने घरों में इतने महीनों से बंद है. कहीं जाने से पहले सौ बार सोच रहे हैं, कुछ लोग तो बाहर जा ही नहीं रहे हैं. मगर ऐसा कब तक चलेगा? महामारी तो जाने का नाम ही नहीं ले रही है, लेकिन आप भी कब तक घर में बैठे रहेंगे. बैठे-बैठे बोर भी हो गए होंगे, मगर कोरोना वायरस का डर आपको घर से क़दम निकालने से रोक रहा होगा. 

girlsdrivebetter

तो अब डरने की ज़रूरत नहीं है, कुछ सेफ़्टी टिप्स हम आपको बताएंगे जिसके बाद आप अपनी रोड ट्रिप को सुरक्षा के साथ प्लान कर सकते हैं. 

1. कम भीड़ वाली जगहों पर जाएं.

thaishop2you

2. मास्क, सैनिटाइज़र, वाइप्स, डिस्पोज़ेबल दस्ताने, फ़ेस शील्ड, हेलमेट, डिस्पोज़ेबल बैग, राइडिंग गियर ये सब चीज़ें अपने बैग में ज़रूर लेकर जाएं.

travelfashiongirl

3. इस बात का ध्यान रखें कि रोड ट्रिप शुरू करने से पहले एक-एक सामान को अच्छे से चेक कर लें. 

express

4. अगर आपको रात भर रहना पड़े तो कॉटेज या घरों में रुकें, लेकिन उनकी सुरक्षा के बारे में पूरी तरह से संतुष्ट होने बाद.

pinterest

5. बाहर से कुछ ख़रीदने से बचने के लिए जितना हो सके घर का बना खाना और पानी पैक करके ले जाएं.

simplebites

6. जिस भी जगह पर जा रहे हैं, वहां के लोगों की सुरक्षा को नुकसान न पहुंचाएं.

indianexpress

7. अपनी ट्रिप के दौरान लापरवाही की जगह समझदारी से काम लें.

erasmusu

8. अपनी लापरवाही से दूसरों को परेशान न करें.

treebo

रोड ट्रिप के दौरान सतर्क रहें और ख़ुद की सुरक्षा के साथ-साथ दूसरों को भी सुरक्षित रखें.

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे