मॉनसून का दोगुना मज़ा लेना है, तो किसी कॉपी में लिख लो ये 8 नुस्ख़े

Sanchita Pathak

गर्मी से परेशान होकर हम बेसब्री से बरसात का इंतज़ार करते हैं. बरसात देखकर बड़े भी बच्चों की तरह धमा-चौकड़ी करने लगते हैं.

बारिश यानी कि गर्मागर्म अदरक वाली चाय, आलू-प्याज़ के पकौड़े और चटनी. मुंह में पानी आ गया न?

इस मौज-मस्ती के अलावा बरसात का मौसम डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियां भी लेकर आता है.

आज जानिए कि इन बीमारियों से कैसे बच सकते हैं-

1. घर की साफ़-सफ़ाई का रखें एकस्ट्रा ध्यान

Houzz

बरसात के मौसम में आपका घर साफ़-सुथरा और Pest Free होना चाहिए. कहीं भी पानी जमने न दें. कूलर और चिड़िया के लिए रखे पानी को समय-समय पर बदलें.

2. ख़ुद को हाइड्रेटेड रखें

Eva Denta

बारिश के मौसम हल्का ठंडा हो जाता है और पानी पीना भी कम हो जाता है. लेकिन बारिश में भी नियमित पानी पिएं. बिना फ़िल्टर किया हुआ पानी न पिएं.

3. समय-समय पर हाथ धोएं

State Farm

बारिश में किटाणु स्वच्छंद हो जाते हैं, इसीलिए समय-समय पर हाथ साबुन या हैंडवॉश से ज़रूर धोएं.

4. बारिश में भीगने के बाद नहाना

Thought Co

अगर जान-बूझकर या फिर अनजाने में आप बारिश में भीग जाते हैं, तो उसके बाद नहाना ज़रूरी है. गीले कपड़ो में AC में ग़लती से भी न बैठें. बीमार पड़ने के चांस बढ़ सकते हैं.

5. सूप को डायट में करें शामिल

Food Network

गर्मागरम अदरक वाली चाय की बात ही कुछ और है. लेकिन अपनी डाईट में सूप भी शामिल करें.

6. हल्दी वाला दूध

MSN

रात में सोने से पहले दूध पीते हैं न? नहीं तो ये आदत डाल लें, वो भी ह्ल्दी डालकर. शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी और बीमारियां दूर रहेंगी.

7. स्ट्रीट फ़ूड से दूरी बनाएं

Quora

स्ट्रीट फ़ूड स्वादिष्ट होता है, सही है. मगर बारिश के मौसम में इनसे दूरी बनाने में ही भलाई है.

8. कॉफ़ी कम पीएं

Vision Gourmet

कॉफ़ी की सुगंध बारिश में आकर्षित करती है लेकिन ये शरीर को डिहाइड्रेट कर सकती है. कॉफ़ी की आदत को कम करें और दूध,सूप पीएं.

बरसात का मज़ा ज़रूर लें लेकिन ज़रा संभल कर.

Feature Image Source- Skymet Weather

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका