कृष्णा की नगरी मथुरा के इतिहास और संस्कृति को समझना है, तो इन 9 जगहों पर ज़रूर जाना

Kratika Nigam

अगर वृंदावन कृष्ण लीलाओं के लिए प्रसिद्ध है, तो मथुरा श्री कृष्ण जी की जन्मभूमि है. यहां वो भले ही ज़्यादा नहीं रहे, लेकिन ये धरती उनके जन्म से भक्तिमय हो गई. मथुरा की लठमार होली के अलावा अगर मथुरा में हैं, तो ये 9 जगह ज़रूर जाना.

gov

1. विश्राम घाट  

mathuratourism

मथुरा में 25 घाट हैं, लेकिन विश्राम घाट का अपना महत्व है. यहां यमुना नदी बहती है. बताते हैं कि कंस को मारने के बाद कृष्ण भगवान ने यहां पर विश्राम किया था.

2. होटल बृजवासी रॉयल    

booking

होटल बृजवासी रॉयल में टेस्टी और लज़ीज़ वेजिटेरियन खाना मिलता है. यहां के खाने का लुत्फ़ ज़रूर उठाइएगा. 

3. कंस क़िला

excelebiz

इस क़िले को हिंदू और मुगल स्थापत्य शैली दोनों से बनाया गया है. इसे मथुरा के पुराण क़िला के रूप में भी जाना जाता है.

4. कृष्ण जन्मभूमि मंदिर ज़रूर जाएं

mathuratourism

लोगों का मानना है कि भगवान कृष्ण का जन्म इसी मंदिर में हुआ ता. ये मथुरा का सबसे पवित्र स्थान है. कृष्ण जी की विशाल संगमरमर की मूर्ति इस मंदिर के आकर्षण का केंद्र है.

5. कुसुम सरोवर

youtube

ये मथुरा की सबसे अच्छी जगहों में से एक है. इस इमारत के पीछे बहुत बड़ा सा फूलों का बगीचा है. ये सरोवर 450 फ़ीट लंबा और 60 फ़ीट गहरा है. इसमें तैरने का मज़ा ले सकते हैं. 

6. मथुरा म्यूज़ियम

mathuratourism

मथुरा म्यूज़ियम लोकप्रिय सरकारी म्यूज़ियम है. इसमें मूर्तियों, मिट्टी के बर्तनों, चित्रों, कलाकृतियों, सिक्कों और लगभग सभी चीज़ों का बड़ा संग्रह है जो मथुरा और उसके इतिहास को परिभाषित कर सकते हैं. 

7. स्ट्रीट फ़ूड

tripoto

गुजराती हिंदू लॉज का लाल पेड़ा, समोसा, कचौरी और कई सारे स्वादिष्ट व्यंजन खा लिए, तो उंगलियां चाटते रह जाएंगे. इसके अलावा छत्ता बाज़ार में भी आप लाजवाब व्यंजनों से अपनी भूख को शांत कर सकते हैं. 

8. बृजवासी पेड़ेवाला

brijwasi

मथुरा के आसपास इसकी कई शाखाएं हैं क्योंकि ये मथुरा की प्रसिद्ध मिठाइयों में से एक है. इसलिए अगर मथुरा में है, तो ज़रूर खाएं और अपने दोस्तों के लिए भी ले आएं.

9. तिलक द्वार

ksstrust

तिलक द्वार आपको मथुरा की लोकल लाइफ़ में ले जाने का दरवाज़ा है. इसके अंदर स्थानीय बाज़ार को देखकर आपकी आंखें खुली रह जाएंगी. यहां पर हर तरह का सामान आपको मिल जाएगा. 

जय श्री कृष्णा! बोलिए और निकल जाइए मथुरा की सैर पर. Lifestyle से जुड़े और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका