काली पड़ी चांदी को चमकाना है, तो ये 9 घरेलू उपाय ख़ुद भी अपनाओ और दोस्तों को भी बताओ

Kratika Nigam

चांदी के बर्तन हो या गहने, कुछ समय इस्तेमाल करने के बाद दोनों ही काले पड़ने लग जाते हैं. काले पड़ने के चलते आप उसका इस्तेमाल करना छोड़ देते हैं. और वो अलमारी के किसी कोने में पड़े रह जाते हैं. ज्वैलर को भी डर के चलते साफ़ करने को देते नहीं है, क्योंकि अक़्सर बड़े-बुज़ुर्ग कहते थे कि सुनार को मत देना वो सफ़ाई करने के बहाने सारी चांदी उतार लेगा. अगर ये डर अभी भी है, तो ज्वैलर को देने के बजाय चांदी के बर्तनों और गहनों को इन खरेलू उपायों से घर पर ही साफ़ करें.

thoughtco

ये रहे वो घरेलू-उपाय:

1. डिटर्जेंट पाउडर

surfexcel

एक बर्तन में गर्म पानी और डिटर्जेंट मिलाकर उसमें चांदी के सामान को कुछ देर के लिए डालकर छोड़ दें. फिर उसे बाहर निकालकर ब्रश से रगड़ें और धो दें. आपका चांदी का सामान एक दम चमक उठेगा.

2. एल्युमिनियम फ़ॉयल और बेंकिंग सोडा

how2db

एक लीटर पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर उसमें चांदी के काले हुए बर्तन और गहनों को डालें. इसके बाद फ़ॉयल पेपर से रगड़ें बर्तन और गहने दोनों चमक उठेंगे.

3. चॉक

handmadeandcraft

चांदी के काले पड़े बर्तन और गहनों पर चॉक के टुकड़ें लेकर रगड़ें. ऐसा करने से काली हुई चांदी चमक उठेगी.

4. हैंड सैनेटाइज़र

readersdigest

हैंड सैनेटाइज़र से चांदी का सामान साफ़ करें. इसे चांदी का कालापन अच्छे साफ़ हो जाएगा और ये आसान तरीका भी है.

5. नींबू और नमक

yummy

अगर आपके चांदी के बर्तन और गहनों की चमक चली गई है, तो नींबू और नमक का घोल बनाकर उसमें चादी के सामान को रात भर के लिए भिगो दें.

6. टोमैटो सॉस 

टोमैटो सॉस को चांदी के काले पड़े बर्तन या गहने पर रगड़ें. इसके बाद साफ़ कपड़े से पोछ लें कालापन दूर हो जाएगा. 

7. टूथपेस्ट

टूथपेस्ट से दांतों के अलावा चांदी के सामान को भी चमकाया जा सकता है. इसलिए चांदी के काले पड़े सामान पर टूथपेस्ट रगड़ें इससे वो चमक उठेंगे.

8. हेयर कंडीशनर

amazon

चांदी के बर्तनों और गहनों को चमकदार बनाने के लिए उन्हें हेयर कंडीशनर से साफ़ करें.

9. डिशवॉश जेल

cnet

1 कप गुनगुने पानी में कुछ बूंदें डिशवॉश लिक्विड मिलाकर इसमें कपड़े को डुबो लें और फिर उस कपड़े से चांदी के गहनों पर रगड़ें. इससे कालापन दूर हो जाएगा. 

फ़टाफ़ट चमका लो.

Lifestyle से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे