आज मार्केट में हर सामान के इतने विकल्प हैं कि हम हमेशा भ्रमित हो जाते हैं कि कौन सा लें और कौन सा नहीं? घंटों इसी कश्मकश में चले जाते हैं कि पहला वाला दूसरे से कैसे बेहतर है और तीसरा वाला चौथे से. उफ़फ़..इस से कई बेहतर तो पहले का समय था हमें पता था कि हमें कौन सा सामान चाहिए. आप ब्यूटी प्रोडक्ट्स(Beauty products) को देखिये. बाप रे, क्या- क्या और कितना- कितना आने लगा है. एक नॉर्मल साबुन खरीदने के लिए अब ऐसा लगता है Thesis करनी है. अपना तो Vicco का ही समय सही था. तो सभी Boomers चलो एक ट्रिप पास्ट की मार लेते हैं.
ये भी पढ़ें: Beauty Products में महिलाओं की पहली पसंद ‘Lakme’ कैसे बना ‘Lakme’? बहुत दिलचस्प है इसकी कहानी