जिस पिज़्ज़ा के बाहरी हिस्से को हम छोड़ आते हैं, उसे ये अमेरिकी कंपनी 2.5 डॉलर में बेच रही है

Kundan Kumar

कुछ दोस्त होते हैं जिन्हें समोसा को कोने-कोने वाला हिस्सा ही पसंद आता है, वैसे ही कुछ दोस्त ऐसे भी होते हैं, जो पिज़्ज़ा का बाहर वाला हिस्सा, जो सिर्फ़ ब्रेड-ब्रेड(Crust) ही होता है, उसे भी खा जाते हैं. दूसरे टाइप के दोस्त की बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए एक अमेरिकी कंपनी ऐसा पिज़्ज़ा बनाने शुरू कर दिया है, जिसमें ब्रेड के अलावा कुछ नहीं होगा! 

न चीज़ होगा, न सॉस होगा, न सब्ज़ियां होंगी, न मीट, आख़िरी में आप समझ लीजिए की पाव होगा और इसकी क़ीमत 2.75 डॉलर होगी. 

Villa Italian Kitchen कंपनी की प्रवक्ता Mimi Wunderlich के अनुसार, सब को पिज़्ज़ा का बाहरी हिस्सा बहुत पसंद आता है, तो सीधा पिज़्ज़ा क्रस्ट बेचना एक परफ़ेक्ट आइडिया है. 

इसके पहले भी ये रेस्टुरेंट चेन अतरंगी चीज़ें बना चुका है. इनके मेन्यु में Gender Reveal Lasagna है, इसकी ख़ासियत ये है कि लड़कियों के लिए इसमें पिंक रंग की चीज़ डाली जाती है और लड़कों के लिए ब्लू. 

The Independent

25 डॉलर का ये एक पिज़्ज़ा का टुकड़ा बेचते हैं, जिसके ऊपर सलाद और चीज़ रख देते हैं. 

Mercury News

अपने लेटेस्ट पिज़्ज़ा का नाम इन्होंने ‘Just The Crusts’ रखा है, 

Shutter Stock

कल को ये पिज़्ज़ा हरी चटनी के साथ बेचने लगें, तो चौंकने वाली बात नहीं होगी. 

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका