दुनियाभर में ऐसे कई हवाई अड्डे(Airport) हैं जो वित्तीय संकट या अन्य किसी कारण के चलते बंद कर देने पड़े. इन्हें बंद हुए सालों गुज़र चुके हैं. अब ये किसी खंडहर की तरह दिखाई देते हैं. इन्हें कभी-कभी किसी मूवी की शूटिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
खाली पड़े ऐसे ही एयरपोर्ट्स की तस्वीरें और उनके पीछे का इतिहास हम आपके लिए लेकर आए हैं. इसके बारे में जानना वाकई दिलचस्प होगा.
ये भी पढ़ें: हवाई जहाज़ के अंदर की इन 35 तस्वीरों को देखने के बाद आपको भारतीय रेल अच्छी लगने लगेगी
1. सुखुमी बाबुशारा हवाई अड्डा- जॉर्जिया
ये हवाई अड्डा जॉर्जिया के विवादस्पद इलाके Abkhazia में बना था. इसे जॉर्जिया के साथ हुए एक युद्ध में दुश्मनों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था. 1960 में इसे बनाया गया था और कहा जाता था कि इसमें बहुत सारी लैंडमाइन्स थी.
बाद में एक कंपनी ने यहां से इन्हें हटाने का दावा किया था, लेकिन अभी भी ये ऐसे ही पड़ा है.
ये भी पढ़ें: सफ़ेद हवाई जहाज़ तो देखा ही होगा, पर क्या ड्रैगन, ग्लेशियर, Kitty थीम वाले हवाई जहाज़ देखे हैं?
2. जैसलमेर एयरपोर्ट- इंडिया
भारत का ये एयरपोर्ट लगभ 115 करोड़ रुपये की लागत से बना था, लेकिन कोई भी कंपनी इस पर से हवाई सेवा शुरू करने को तैयार नहीं हुई. 2013 में इसे शुरू किया जाना था.
अब इसकी इमारत जर्जर होने लगी हैं और यहां लगे उपकण भी ख़राब होने लगे हैं. कुछ लोग इसे भुतहा भी बताते हैं.
3. ओरानियनबर्ग हवाई अड्डा- जर्मनी
Oranienburg एयरपोर्ट 1930 के दशक में बना था. इसे Heinkel कंपनी जर्मनी की एयरफ़ोर्स के लिए विमान डिज़ाइन करने और बनाने के लिए इस्तेमाल करती थी.
दूसरे विश्वयुद्ध में सोवियत सेना ने हवाई अड्डे को ध्वस्त कर दिया था. 2003 में इसके बेकार पड़े रनवे पर जर्मनी का B96 हाईवे बनाया गया था.
4. हेलेनिकॉन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा- ग्रीस
Hellenikon International Airport को 1938 में मिल्ट्री एयरबेस की तरह इस्तेमाल किया जाता था. क़रीब 60 साल तक आम लोगों की सेवा में रहे इस एयरपोर्ट को 2001 में बंद कर दिया गया.
अब ये एक खंडहर एयरपोर्ट है. इसकी जगह Athens International Airport ने ली.
5. मैनस्टन हवाई अड्डा- इंग्लैंड
इंग्लैंड का Manston Airport 2014 से बंद है. ये शुरू से ही घाटे में चल रहा था इसलिए इसे क्लोज करना पड़ा. इसे 2018 में एक कंपनी ने खोलने का प्रस्ताव भी दिया मगर उसे भी मंजूरी नहीं मिली.
Brexit के बाद हुए ट्रैफ़िक जाम के समय यहां खाली ट्रकों को पार्क किया जाता था.
खंडहर एयरपोर्ट
6. निकोसिया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा- साइप्रस
1930 के दशक में इसे एक सैन्य हवाई अड्डे के रूप में बनाया गया था. साइप्रस में सैन्य तख़्तापलट होने के बाद Nicosia International Airport बंद हो गया.
1970 के देशक से ये बंद पड़ा है और तब से निकोसिया में दो नए एयरपोर्ट भी बन गए हैं.
7. टेम्पलहोफ़ हवाई अड्डा- जर्मनी
Tempelhof Airport को नाज़ियों ने 1936-41 के बीच बनया था. इसका इस्तेमाल लड़ाकू विमान और हथियारों का निर्माण करने के लिए किया जाता था.
1993 से ये बंद है और 2014 में लोगों ने इसे संरक्षित करने के लिए वोट दिया था. इसमें कई फ़िल्मों की शूटिंग हो चुकी है.
8. गाज़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा-गाज़ा
इस हवाई अड्डे के उद्घाटन के लिए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन 1998 में गाज़ा गए थे. Gaza International Airport पर फ़िलिस्तीनी आतंकवादी हमलों के जवाब में 2001 में इज़रायली सेना ने बमबारी की जिसमें ये क्षतिग्रस्त हो गया.
तब से ये बंद है. यहां लोग इससे इंटें और धातु निकालकर अपने घरों का निर्माण करते पकड़े गए.
9. काई तक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा- हांगकांग
1925 में Kai Tak International Airport का निर्माण हुआ था. पहाड़ों और ऊंची इमारतों के बीच होने के चलते यहां विमान उतारने में परेशानी होती थी.
कई फ़ेल लैंडिंग के बाद 1998 में हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया. इसकी गिनती भी खंडहर एयरपोर्ट में होती है.
10. स्यूदाद रियल सेंट्रल एयरपोर्ट- स्पेन
Ciudad Real Central Airport को बनाने में करोड़ों रुपये ख़र्च हुए थे. ये 2008 में शुरू हुआ और 2012 में दिवालिया हो जाने के कारण बंद हो गया.
इसकी नीलामी भी हुई पर किसी ने इसे फिर से शुरू नहीं किया.
इनमें से किसी खंडहर एयरपोर्ट को आपने देखा है?