2021 में घूमने के लिए तड़प रहे हो तो कश्मीर का ‘अहरबाल झरना’ जाओ, मौज आ जाएगी

Abhay Sinha

पिछले साल पूरी दुनिया में कोरोना वायरस घूम रहा था, लेकिन इस साल हम अपने घूमने की उम्मीद लगा सकते हैं. काहे कि 2020 निपट लिया और हम 2021 के हो लिए हैं. वैक्सीन दरवाज़े पर है और हम भी आस्तीन खींचे सुई लगवाने की फ़िराक़ में हैं. 

ऐसे में जो लोग कहां जाएं के फेर में हैं, वो ज़्यादा माथा-पच्ची किए बिना कश्मीर निकल सकते हैं. जगह चौकस है, ये बताने की ज़रूरत नहीं. लेकिन कश्मीर में कहां जाएं, ये जान लो तो घुमक्कड़ी करने में ज़्यादा मौज आएगी. 

तो भइया कश्मीर में कहीं जाओ न जाओ पर ‘अहरबाल झरना’ जाना मत भूलना. बहुत जबर जगह है. चारों तरफ़ ख़ूबसूरत हरी-भरी सीनरी से घिरा कलकल कर बहता ये झरना 2020 का सारा दुख-दर्द ख़त्म कर देगा. यहां एडवेंचर का शौक़ रखने वाले भी बवाल काट सकते हैं. अहरबाल में झरने के अलावा ट्रैकिंग, फ़िशिंग, घुड़सवारी वगैरह का भी मज़ा ले सकते हैं. 

कश्मीर के ‘नियाग्रा फ़ॉल्स’ के नाम से फ़ेमस है

curlytales

अहरबाल झरने को कश्मीर के ‘नियाग्रा फ़ॉल्स’ के रूप में भी जाना जाता है. ये जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के नूराबाद एरिया में पड़ता है और झेलम की सहायक विशभ नदी पर स्थित है.

घने पाइन और देवदार के पेड़ों से घिरी घाटी के बीच 24.4 मीटर की ऊंचाई से गिरते झरने का नज़ारा आपको ताउम्र याद रहेगा. भले ही ये ऊंचाई आपको बहुत ज़्यादा न लगे, लेकिन जब ये झरना नीचे चट्टानों से टकराता है, तो इसकी आवाज़ दूर तक सुनी जा सकती है. यहां का प्राकृतिक सौंदर्य आपका दिल जीत लेगा. 

यही वजह है कि कश्मीर के पहाड़ और घाटियों की तरह अहरबाल झरना भी बेहद फ़ेमस हैं. लोकल टूरिस्ट के साथ ही दूर-दूर से आए पर्यटक भी यहां घूमने पहुंचते हैं. 

tripadvisor

कैसे पहुंचें यहां

श्रीनगर से अहरबाल झरने की दूसरी क़रीब 70 किमी हो, तो यहां आसानी से पहुंचा सकता है. शोपिया से यहां कार या बस से पहुंचने में क़रीब 2 घंटे लगेंगे. बाकी कुलगाम होते हुए भी अहरबाल पहुंचने का ऑप्शन है. 

Source: Curlytales

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका