आकाश अंबानी की गाड़ियों के काफ़िले में शामिल हैं ये 4 लग्ज़री गाड़ियां जिनकी क़ीमत है करोड़ों में

J P Gupta

आकाश अंबानी(Akash Ambani) भारत के सबसे अमीर शख़्स मुकेश अंबानी के बड़े बेटे हैं. इन्होंने 2014 में पढ़ाई पूरी करने के बाद अपना फ़ैमिली बिज़नेस जॉइन किया था. आकाश Reliance Jio के Director और Head Of Strategy हैं. इन्होंने फ़ेसबुक के साथ मिलियन डॉलर के सौदे को हासिल करने में बहुत मदद की थी.

यानी इन्होंने अपने फ़ैमिली बिज़नेस को बड़ा मुनाफ़ा कमाने में मदद की. अब जब कमाई होगी तो शौक़ भी पूरे किए जाएंगे. आकाश अंबानी को लग्ज़री कार्स से सफ़र करने का शौक़ है. आज हम जानेंगे कि उनके Cars के काफ़िले में कौन-कौन सी लग्ज़री गाड़ियां शामिल हैं.   

ये भी पढ़ें: मुकेश अंबानी की सुपर लक्ज़री वैनिटी वैन देख कर आप सोचने लगेंगे- ये क्या 5 स्टार होटल है?

1. Bentley Bentayga 

ब्रिटेन में बनने वाली इस सुपरकार की क़ीमत लगभग 4.10 करोड़ रुपये है. ये आकाश अंबानी की पंसदीदा कार है, इसमें वो अकसर अपने भाई अनंत के साथ ड्राइव इंजॉय करते दिखते हैं. 

driving

2. Range Rover Vogue 

आलिया से लेकर शाहरुख़ ख़ान तक की पसंदीदा कार है Range Rover Vogue. आकाश अंबानी भी इससे चलना पसंद करते हैं. मॉडल के हिसाब से ऑन रोड ये गाड़ी 2-4 करोड़ रुपये की पड़ती है. उनके भाई अनंत के पास भी ये गाड़ी है. 

topgear

3. Lamborghini Urus

इस इटलियन SUV की क़ीमत लगभग 3-3.5 करोड़ रुपये है. आकाश अंबानी की इस कार में एक बार बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर को भी देखा गया था. ये कार पहली बार भारत में अंबानी परिवार में ही आई थी. 

kudosprime

4. BMW 5-Series 

BMW 5-Series से भी अकसर आकाश अंबानी को कई इवेंट में आते देखा गया है. इस लग्ज़री सेडान की क़ीमत क़रीब 60-75 लाख रुपये है.

topgear

काश, हम भी अंबानी परिवार में जन्मे होते तो हमारे आगे-पीछे भी लग्ज़री गाड़ियों की लाइन लगी होती.   

आपको ये भी पसंद आएगा
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
Optical Illusion: अगर आपका IQ भी है तेज़, तो 10 सेकेंड में ढूंढ निकालिए तस्वीर में छुपा हुआ ‘तोता’
उत्तरकाशी टनल से लौटे मज़दूरों की वो Pics, जिसमें ज़िंदगी को फिर से पाने की ख़ुशी नज़र आती है
20 सेकेंड में इस तस्वीर में छिपी Car ढूंढ निकालेंगे तो पक्का जीनियस कहलाएंगे
साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं बॉबी देओल, उनसे पहले ये 8 बॉलीवुड स्टार्स कर चुके हैं Debut
पहचान कौन! इस बच्चे का SRK जैसा था स्टारडम, पर बॉलीवुड में नहीं जमा सिक्का, आज है बहुत बड़ा स्टार