योग के साथ हो रहे हैं नए नए प्रयोग, अमेरिका के इस शहर में सामने आया गांजे और योग का कॉकटेल

Vishu

पिछले कुछ सालों में बाबा रामदेव, पीएम मोदी से लेकर बॉलीवुड सितारों और कई सेलेब्रिटी खिलाड़ियों ने योग और प्राणायाम को जितनी पब्लिसिटी दी है, उतनी इस विधा को शायद ही पहले कभी मिली हो. शायद यही कारण है कि योग ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है.

लेकिन भारत में योग और प्राणायाम को ब्रांड में तब्दील कर देने वाले बाबा रामदेव ने भी नहीं सोचा होगा कि विदेशों में योग का कलेवर और अंदाज पूरी तरह से हट के हो जाएगा. योग दरअसल आध्यात्म्कि नज़रिए और मन की शांति के लिए काफी कारगर साबित होता है, लेकिन अमेरिका में योग के साथ एक ऐसा प्रयोग किया जा रहा है जिसके बारे में इससे पहले नहीं सुना गया.

अमेरिका के सैन फ्रैंसिस्को में होने वाली इस योगा क्लास में गांजे के सेवन के साथ ही योगा और प्राणायाम किया जाता है. हाल ही में अमेरिका के इस शहर में मेडिकल इस्तेमाल के लिए गांजे के प्रयोग को वैध किया गया है.

गांजे और योगा का ये कॉकटेल दरअसल लोगों को अपनी आंतरिक ऊर्जा को पहचानने और आध्यात्मिक ऊर्जाओं को गहराई से महसूस करने के लिए तैयार किया गया है

इस योगा क्लास को डी डुसौल्ट चलाते हैं. वे पिछले 22 सालों से लोगो को योगा सिखा रहे हैं. डी का दावा है कि वे पहले ऐसे योगा प्रशिक्षक हैं, जो भारत के बाहर विदेशों में भी लोगों को गांजा योगा की अहमियत समझा रहे हैं.

इस क्लास के एक सेशन की फीस 25 डॉलर है और यहां आकर आप बिस्किट द्वारा गांजे का सेवन कर सकते हैं, या चाहें तो पारंपरिक तरीके से गांजे को फूंक भी सकते हैं. डी के अनुसार, गांजा योग से अपने मन की गहराईयों को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं, इनमें वो लोग भी शामिल हैं जो डिप्रेशन से गुज़र रहे थे.

इस क्लास में एक बार में केवल 25 लोग ही हिस्सा ले सकते हैं. क्लास की शुरुआत में लोगों को एक अर्ध गोलाकार में बैठना होता है और अपने हिस्से के गांजे का सेवन करना होता है.पहले आधे घंटे में इस क्लास में शामिल होने वाले लोग अपने आपको आस-पास के माहौल के साथ अपने आपको कंफर्टेबल करते हैं और फिर ये सेशन शुरु हो जाता है.

गौरतलब है कि न केवल इसके उपयोग से क्रिएटिविटी बढ़ती है, दिमाग में शांति महसूस होती है और शारीरिक दर्द में कमी आती है बल्कि कई नियमित योगा करने वाले लोग गांजा योग को लेकर अपनी सकारात्मक राय दे चुके हैं. कई लोगों का मानना है कि इस योगा को करने के बाद वे अपने अंतरात्मा के साथ बेहतर तरीके से जुड़ाव महसूस कर पाएं हैं.

Source: Metro

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे