अनंत अंबानी का लग्ज़री वॉच कलेक्शन, जिसे ख़रीदने के बारे में हम सिर्फ़ सपने में सोच सकते हैं

Vidushi

Anant Ambani Watch Collection : भारत के सबसे अमीर बिज़नेसमैन मुकेश अम्बानी (Mukesh Ambani) के बेटे अनंत अंबानी बेहद कम ही अपनी पर्सनल लाइफ़ के बारे में बात करना पसंद करते हैं. हालांकि, वो अपने बेस्ट घड़ियों के कलेक्शन के लिए जाने जाते हैं. वो इस बारे में बात भले ही ना करें, लेकिन उनके हाथ की लग्ज़री वॉच सुर्ख़ियां बटोर ही लेती हैं. बीते महीने मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) के लॉन्च के दौरान भी उनकी लग्ज़री वॉच काफ़ी लाइमलाइट में आई थी.

आइए आपको कुछ दुनिया के लग्ज़री ब्रांड्स की वॉच के बारे में बता देते हैं, जो कथित तौर पर अनंत अंबानी के कलेक्शन में मौजूद हैं.  

1- ग्रांडमास्टर चाइम वॉच

स्विस कंपनी पाटेक फ़िलिप ब्रांड को दुनिया की सबसे महंगी और एक्सक्लूज़िव ब्रांड में से एक माना जाता है. उनकी घड़ी अपनी एक्स्पेशल क्राफ्टमैनशिप और बारीक डिज़ाइन के लिए जानी जाती हैं. कथित तौर पर अनंत अम्बानी के पास इस कंपनी की ग्रांडमास्टर चाइम वॉच (18 करोड़ रुपए) के अलावा और कई सारी घड़ियां हैं. इसमें नॉटिलस, एक्वानॉट और कालात्रावा मॉडल शामिल हैं.

ये भी पढ़ें : करोड़ों का घर और महंगी गाड़ियों के मालिक हैं सुंदर पिचाई, तस्वीरों में देखिए उनकी अमीरियत

2- ऑडेमार्स पिग्यूट

ऑडेमार्स पिग्यूट एक दूसरी ब्रांड है, जिसका लग्ज़री घड़ियों की दुनिया में बड़ा नाम है. ये ब्रांड अपने रॉयल ओक कलेक्शन के लिए जानी जाती है, जिसमें एक विशिष्ट अष्टकोणीय डिज़ाइन है और ये हर टाइम की आइकॉनिक लग्ज़री घड़ी कही जाती है. कहा जाता है कि इस ब्रांड की उनके पास कई घड़ी हैं. जिसमें रॉयल ओक ऑफ़शोर शामिल है. इसकी कीमत 20 लाख 21 हज़ार रुपए के क़रीब है. इसके अलावा उनके पास रॉयल ओक क्रोनोग्राफ़ (18.46 लाख रुपए) और रॉयल ओक कॉन्सेप्ट टूरबिलियन GMT (1.26 करोड़ रुपए) भी है.

3- रोलेक्स

रोलेक्स एक ऐसी ब्रांड है, जिसको परिचय की ज़रूरत नहीं है. ये स्विस ब्रांड अपनी टाइमलेस डिज़ाइन, यूनिक क्वालिटी और ड्यूरेबिलिटी के लिए जानी जाती है. रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा माना जाता है कि अनंत अंबानी के पास कई रोलेक्स की घड़ियों का भी कलेक्शन है. इसमें डेटोना, सबमेरिनर और GMT-मास्टर मॉडल्स शामिल हैं.

4- रिचर्ड मिल

रिचर्ड मिल बाकी घड़ी की कंपनीज़ के मुक़ाबले थोड़ी नई ब्रांड है. इसका गठन 2001 में हुआ था. हालांकि, इस ब्रांड ने जल्द ही अपना नाम अपने यूनिक डिज़ाइन, मैटेरियल के इनोवेटिव यूज़ और असाधारण सटीकता से बना लिया है. जिसके चलते अनंत अंबानी भी इस ब्रांड के फैन हैं. वो एक बार इस ब्रांड की RM 27-02 रफेल नाडल पहले हुए दिखाई दिए थे, जिसकी क़ीमत 6 करोड़ के क़रीब है. उनके पास सैफ़ायर रिचर्ड मिल RM056, कोई फ़िश टूरबिलियन RMS10, RM 11-01 रॉबर्ट मैनकिनी रोज़ गोल्ड भी है, जिसकी कीमत 1.45 करोड़ रुपए के क़रीब है.

https://www.instagram.com/p/BUbnDRpFdFd/
आपको ये भी पसंद आएगा
पूर्णा सांथरी: आंखों की रोशनी खोने के बावजूद नहीं मानी हार, IAS बनकर किया मां-बाप का नाम रौशन
बचपन में जिन पेन्सिल की ब्रांड नटराज और अप्सरा को यूज़ करते थे, क्या जानते हो वो सेम कंपनी है?
बस ड्राइवर की बेटी उड़ाएगी एयरफ़ोर्स का जहाज, पाई ऑल इंडिया में दूसरी रैंक, पढ़िए सक्सेस स्टोरी
पहचान कौन? बॉलीवुड का डायरेक्टर जिसके नाम नहीं है एक भी फ्लॉप फ़िल्म, संजय दत्त को बनाया सुपरस्टार
दिल्ली मेट्रो में महिलाओं ने किया कीर्तन, Viral वीडियो देख लोग बोले- ‘लड़ाई-झगड़े से बेहतर है’
कोलकाता में मौजूद British Era के Pice Hotels, जहां आज भी मिलता है 3 रुपये में भरपेट भोजन