दुनिया का वो अनोखा होटल जहां अपने Risk पर करवट बदलना, वरना पहुंच जाओगे दूसरे देश

Kratika Nigam

अंडरवॉटर, ऐरोप्लेन होटल, यहां तक कि बस में भी होटल बना देखा होगा. इन होटल्स को इनका यूनिक स्टाइल ही इन्हें ख़ास बनाता है. साथ ही इनकी बनावट भी बहुत ख़ूबसूरत होती है. मगर अब जिस होटल के बारे में बताएंगे उसे सुनकर विश्वास तो नहीं होगा, लेकिन करना पड़ेगा क्योंकि ये एक ऐसा होटल हैं जहां सोते समय करवट बदलने से ही दूसरे देश में चले जाओगे. यहां तक इसका बाथरूम फ़्रांस में है तो बार स्विट्ज़रलैंड में है. ये कोई मज़ाक की बात नहीं है ऐसा सच में है.

uniqhotels

ये भी पढ़ें: भारत के इस शहर में खुला है देश का पहला ‘अंडरवॉटर रेस्टोरेंट’, देखिए उसकी ये 10 ख़ूबसूरत तस्वीरें

दरअसल, इस होटल का नाम अर्बेज़ होटल Name english mein bhi likho  है और ये फ़्रांस और स्विट्ज़रलैंड की सीमा पर La Cure में है. दो देशों के बीच स्थित होने की वजह से इस होटल के पते भी दो हैं. इसे अर्बेज़ फ़्रांको-सुइसे (Arbez Franco-Suisse) होटल के नाम से भी जाना जाता है. इस होटल के अंदर जाते ही लोग एक देश से दूसरे देश में पहुंच जाते हैं.

travelbook

इस होटल का विभाजन दोनों सीमाओं को ध्यान में रखकर किया गया है. साथ ही इसके कमरे में डबल बेड और तक़िया भी कुछ इस तरह से रखे गए हैं कि ये आधे फ़्रांस में हैं तो आधे स्विट्ज़रलैंड में.

jansatta

आपको बता दें, 1862 में इस होटल की जगह एक किराने की दुकान हुआ करती थी. इसके बाद 1921 में Jules-Jean Arbeze नामक शख़्स ने इस जगह को ख़रीद कर यहां होटल बना दिया.

ये रहीं होटल की कुछ और चुनिंदा और बेहतरीन तस्वीरें:

देखकर मज़ा आ गया

bstatic

ये आराम का मामला है!

tripadvisor

भूख बढ़ गई

mycity

खाने का स्वाद दोगुना हो जाएगा

newstracklive

रात के अंधेरे में और भी ख़ूबसूरत लग रहा है

patrasevents

कोरोना के चलते International Flights बंद हैं इसलिए जा तो सकते नहीं हैं तस्वीरों को देखकर Virtual ट्रिप कर लो.

आपको ये भी पसंद आएगा
भारत से लेकर अमेरिका तक, इन 30 देशों के National Flag को क्या कहते हैं, जान लो
Most Expensive Violin: ये है दुनिया का सबसे महंगा वायलिन, जानिए क्या है इसकी क़ीमत
फ़्रांस से लेकर स्पेन तक की वो 12 जगहें, जिनका रास्ता तो गूगल मैप के पास भी नहीं है
नास्त्रेदमस द्वारा साल 2022 को लेकर की गईं 7 दिल दहला देने वाली भविष्यवाणियां