1,50,000 लव लेटर्स से जर्मनी के आर्टिस्ट ने पोस्ट-ऑफिस को बनाया प्यार का स्मारक

Bikram Singh

एक समय था जब लोग अपने प्यार का इज़हार करने के लिए लेटर्स का सहारा लेते थे. वो लेटर्स को लिखने में काफी क्रिएटिविटी लगती थी ताकि अपनी भावनाओं को अच्छे से व्यक्त कर सकें. गर्लफ्रेंड हो या दोस्त या फिर घरवाले, सभी को लेटर भेजे जाते थे और जवाब में लेटर की उम्मीद भी करते थे. पर आज दौड़ती-भागती ज़िंदगी में लोगों के पास समय की बहुत कमी हो गई है. गर्लफ्रेंड से या फिर दोस्तों से बात करने के लिए लोग मैसेज, ईमेल या फिर कॉल का सहारा लेते हैं.

इसी प्यार की पुरानी परंपरा को बचाने के लिए जर्मनी के आर्टिस्ट HA Schult ने एक अनोखी पहल की है. उन्होंने जर्मनी के ही एक पोस्ट ऑफिस को लेटर्स से ढक कर ‘लव लेटर बिल्डिंग’ बना डाली. इस बिल्डिंग में लाखों लव लेटर्स का इस्तेमाल किया गया है. HA Schult ने जर्मनी के नागरिकों से रिक्वेस्ट की कि वो अपना मैसेज, लेटर में लिख कर दें. आइए जानते हैं कि कैसे HA Schult ने विलुप्त होते इस आर्ट को बचाने के लिए लोगों से ज़ोरदार अपील की.

1. इस मुहिम में देश भर से करीब 1,50,000 लोगों ने लेटर्स भेजे

2. बच्चे, बुज़ुर्ग और नौजवानों ने लेटर्स में अपने प्यार का इज़हार किया

3. रोमांस को फिर से ज़िंदा कर रहा है ये आर्ट

4. पूरे विश्व में इस अनोखी पहल का स्वागत किया गया है

5. लेटर आर्ट को ज़िंदा करने की कोशिश हुई सफ़ल

6. हर लेटर्स में लिखें हैं अलग संदेश

7. कई बिछड़े प्यार को मिलाने का काम कर रही है ये बिल्डिंग

8. बुज़ुर्गों में ख़ूब लोकप्रिय हो रहा है

इसमें कोई शक़ नहीं है कि HA Schult ने पुरानी हो रही आर्ट को फ़िर से ज़िंदा करने की कोशिश की है. उनके इस तरीक़े को सभी लोगों ने न सिर्फ़ सराहा बल्कि उनकी वजह से अपनी पुरानी यादों को ताज़ा भी किया. आप भी अपने प्रियजनों को अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए लेटर्स का सहारा लें. उनको बहुत ही अच्छा लगेगा. इस आर्टिकल को न सिर्फ़ पढ़ें, बल्कि इतना शेयर करें कि सभी दोस्तों तक आपकी बात पहुंच जाए.

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका