(Ambubachi Mela Photos- 2022)– असम का प्रसिद्ध 4 दिन लंबा ‘अंबुबाची मेला’ अब अपनी समाप्ति की ओर है. असम वासियों के लिए ये मेला किसी त्योहार से कम नहीं होता है. जिसे हर वर्ष मानसून महीने में मनाया जाता है. कामख्या देवी मंदिर में लगने वाला ये मेला कई मायनों में ख़ास है. हमारे समाज में आज भी माहवारी के बारे में लोग बात करना पसंद नहीं करते हैं. वहीं असम में माता कामाख्या देवी के माहवारी को धूम-धाम से त्योहार के रूप में मनाया जाता है. गौरतलब है, पिछले दो साल के लंबे इंतज़ार के बाद असम में फिर से अंबुबाची मेले को धूम-धाम से मनाया गया है.
हालांकि, असम में बाढ़ का पूरा ध्यान रखते हुए, इस साल अंबुबाची मेला का इंतज़ाम किया गया. इस मेले में देश भर से तांत्रिक, सांधु-संत और भक्तों ने हिस्सा लिया. इस मेले की ख़ासियत आप इन तस्वीरों के जरिए समझ सकते हैं. चलिए अंबुबाची मेले की कुछ तस्वीरें (Ambubachi Mela Photos) देखते हैं.
ये भी देखें- कुंभ मेले की पहचान हैं साधु-संत और नागा बाबा, यक़ीन न आए तो ये तस्वीरें देख लो