जब आप कहीं घूमने की सोचते हैं, तो सबसे पहले आपको होटल्स की चिंता होती है. हर कोई अपने बजट के हिसाब से अपने लिए होटल और कमरा चुनता है. लेकिन बजट चाहे कितना भी हो, होटल और उसमें मिले कमरे के व्यू से, समझौता नहीं करना चाहते.
लेकिन आज हम आपको जिस होटल के बारे में बताने वाले हैं, वो एशिया का सबसे बेहतरीन होटल है. लेकिन व्यू के मामले में ये एशिया का सबसे उंचाई पर बना होटल है. होटल चेन Zostel द्वारा खोले गए इस होटल का नज़ारा किसी को भी दीवाना बनाने के लिए काफ़ी है.
ये होटल स्पिती घाटी के बीच बना है. चारों ओर पहाड़, ठंडी हवा और खूबसूरत नज़ारा. आपको हर वो चीज़ इस होटल में मिल जाएगी जिसकी तलाश में आप घूमने निकले हैं.
अभी तक इस घाटी में दूर-दूर तक कोई होटल नहीं था. यहां पर्यटकों को रुकने में काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था. लेकिन Zostel द्वारा बनाया गया ये होटल उन सारी परेशानियों का समाधान बन गया है.
इस होटल में सांझा रूम के साथ-साथ आपको Deluxe Private Rooms और Outdoor Tents जैसी सुविधाएं भी मिल जाएंगी.
इस होटल के नज़ारे लेने के लिए आपको हिमाचल के खूबसूरत इलाके स्पिती तक का सफ़र तय करना पड़ेगा. दिल्ली से कई रास्तों के ज़रिए आप यहां तक पहुंच सकते हैं.
अब पर्यटकों को ऐसी जगहों पर भी शानदार होटल की सुविधा मिलने से स्पिती घाटी में भी पर्यटन बढ़ेगा. इसका सीधा मुनाफ़ा न सिर्फ़ होटल को, बल्कि आस-पास के इलाकों को भी होगा.