एशिया के सबसे ऊंचे होटल में रुकना चाहते हैं, तो हिमाचल की स्पिती घाटी घूम कर आईए

Jayant

जब आप कहीं घूमने की सोचते हैं, तो सबसे पहले आपको होटल्स की चिंता होती है. हर कोई अपने बजट के हिसाब से अपने लिए होटल और कमरा चुनता है. लेकिन बजट चाहे कितना भी हो, होटल और उसमें मिले कमरे के व्यू से, समझौता नहीं करना चाहते.

Zostel

 

लेकिन आज हम आपको जिस होटल के बारे में बताने वाले हैं, वो एशिया का सबसे बेहतरीन होटल है. लेकिन व्यू के मामले में ये एशिया का सबसे उंचाई पर बना होटल है. होटल चेन Zostel द्वारा खोले गए इस होटल का नज़ारा किसी को भी दीवाना बनाने के लिए काफ़ी है.

Zostel

 

ये होटल स्पिती घाटी के बीच बना है. चारों ओर पहाड़, ठंडी हवा और खूबसूरत नज़ारा. आपको हर वो चीज़ इस होटल में मिल जाएगी जिसकी तलाश में आप घूमने निकले हैं.

Zostel

 

Zostel

 

Zostel

 

अभी तक इस घाटी में दूर-दूर तक कोई होटल नहीं था. यहां पर्यटकों को रुकने में काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था. लेकिन Zostel द्वारा बनाया गया ये होटल उन सारी परेशानियों का समाधान बन गया है.

Zostel

 

Zostel

 

इस होटल में सांझा रूम के साथ-साथ आपको Deluxe Private Rooms और Outdoor Tents जैसी सुविधाएं भी मिल जाएंगी.

Zostel

 

Zostel

 

Zostel

 

इस होटल के नज़ारे लेने के लिए आपको हिमाचल के खूबसूरत इलाके स्पिती तक का सफ़र तय करना पड़ेगा. दिल्ली से कई रास्तों के ज़रिए आप यहां तक पहुंच सकते हैं.

Zostel

 

Zostel

 

अब पर्यटकों को ऐसी जगहों पर भी शानदार होटल की सुविधा मिलने से स्पिती घाटी में भी पर्यटन बढ़ेगा. इसका सीधा मुनाफ़ा न सिर्फ़ होटल को, बल्कि आस-पास के इलाकों को भी होगा. 

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका