जानिये भारत में होकर भी इस स्टेशन में एंट्री के लिये क्यों ज़रूरी है पाकिस्तानी वीज़ा?

Akanksha Tiwari

भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) कितना ही लड़ लें, लेकिन फिर ये आपस में किसी न किसी तरह से जुड़े हुए हैं. फिर चाहे बात इंसान की हो या किसी ऐतिहासिक चीज़ की. इसलिये आज हम आपको बतायेंगे एक स्टेशन के बारे में जहां एंट्री लेने के लिये आपको पाकिस्तानी पासपोर्ट की ज़रूरत होती है. अब जिन लोगों को इस स्टेशन के बारे में नहीं पता है. उनके मन में कई सारे सवाल उठ रहे होंगे, तो चलिये आज इसकी कहानी भी जान लेते हैं.  

ndtvimg

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के 11 ऐसे समुद्री तट जो हिन्दुस्तान का हिस्सा होते तो बात ही कुछ और होती… 

कहानी अटारी स्टशन की

दरअसल, हम बात कर रहे हैं अमृतसर स्थित अटारी श्याम सिंह (Attari Shyam Singh) नामक स्टेशन (Station) की. ये ही वो स्टेशन है जहां से पहली दफ़ा समझौता एक्सप्रेस चली थी. जानकारी के मुताबिक, भारतीय बिना वीज़ा (Visa) इस स्टेशन के अंदर नहीं जा सकते, क्योंकि यहां की सभी ट्रेने सिर्फ़ पाकिस्तानी नागरिकों के लिये ही हैं.  

indiarailinfo

कैसा होता है स्टेशन का माहौल?

अटारी स्टेशन का माहौल बाक़ी स्टेशन्स से थोड़ा अलग होता है. दोनों देशों के रिश्तों को देखते हुए स्टेशन पर अनहोनी होने की आशंका लगी रहती है. इसके मद्देनज़र रखते हुए यहां हमेशा सशस्त्र बल तैनात रहते हैं. इसके साथ ही स्टेशन में एंट्री लेने वाले सभी यात्रियों को कई जांच प्रक्रियों से होकर गुज़रना होता है. यही नहीं, स्टेशन के कोने-कोने में सीसीटीवी भी लगे रहते हैं.

indiarailinfo

नहीं ले सकते हैं कुली की मदद 

कहते हैं कि इस स्टेशन में यात्रियों के अलावा दूसरे लोगों को आने की इजाज़त नहीं होती है. इसलिये यहां कोई कुली भी नहीं होता है. स्टेशन की तरफ़ से यात्रियों को उतना ही सामान लाने की इजाज़त होती है, जितना वो ख़ुद उठा कर ले जा सकें. 

ये भी पढ़ें: नवापुर रेलवे स्टेशन: एक ऐसा स्टेशन जिसका आधा हिस्सा महाराष्ट्र में है, तो आधा गुजरात में है 

tosshub

बिना वीजा हो सकती है गिरफ़्तारी  

जानकारी के अनुसार, अगर आपने यहां बिना वीजा के एंट्री लेने की कोशिश की, तो आपको गिरफ़्तार भी किया जा सकता है. ‘धारा-14’ के तहत पकड़े गये लोगों को जमानत मिलने में भी कई सा लग जाते हैं.

indiarailinfo

स्टेशन से जुड़ी जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट में बताइयेगा ज़रूर.  

आपको ये भी पसंद आएगा
सीमा हैदर की तरह पाकिस्तान की ‘ज़ावेरिया ख़ानम’ भी प्रेमी से मिलने आई भारत, अगले साल करेंगे शादी
ये है पाकिस्तान का सबसे महंगा घर, मुकेश अंबानी के Antilia से कुछ कम नहीं है, देखिए तस्वीरें
आटा 2320 रुपये तो चीनी…? जानिए पाकिस्तान में खाने-पीने की चीज़ों का दाम कितना है
परवीन रिज़वी उर्फ़ संगीता की नेट वर्थ: पाकिस्तान की सबसे अमीर हिंदू एक्ट्रेस, जो जिया खान की चाची हैं
बताएं इस मूवी का नाम, जिसमें सन्नी देओल बने थे PAK सैनिक, लगाए थे पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे
पॉपुलर Pakistani एक्ट्रेस जिसने किया SRK के साथ काम, रणबीर कपूर के कारण हुई थीं ट्रोल, पहचाना क्या?