कश्मीर के बारामुला में हुई सीज़न की पहली बर्फ़बारी, इन 8 तस्वीरों में जानिए इस जगह का इतिहास

J P Gupta

बर्फ़बारी के बिना सर्दियों की कल्पना नहीं कर सकते. ख़ासकर पर्वतों पर होने वाली बर्फ़बारी की. कश्मीर के बारामुला ज़िले में भी साल की पहली बर्फ़बारी हुई. इसका पर्यटकों ने जमकर लुत्फ़ उठाया. कश्मीर की हसीन वादियां जब बर्फ़ से ढकती हैं तो ऐसा लगता है मानों कोई नई नवेली दुल्हन सजी हो. 

बारामुला ज़िले में हुई सीज़न की पहली बर्फ़बारी की कुछ तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं. चलिए इनका दीदार करने के साथ ही इस ज़िले से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें भी जान लेते हैं.

1. हाल ही में बारामुला के फ़ेमस टूरिस्ट स्पॉट तंगमार्ग पर बर्फ़बारी हुई थी. ये ज़िला झेलम नदी के किनारे बसा है. श्रीनगर से इसकी दूरी 55 किलोमीटर है.

indianexpress

2. प्राचीन काल में इसे ‘वरहमूल’ के नाम से जाना जाता है. संस्कृत में ‘वरह’ का मतलब जंगली सूअर और ‘मूल’ दांत को कहते हैं. इसके नाम से जुड़ी एक कथा भी प्रचलित है. 

indianexpress

3. 2306 ईसा पूर्व में राजा भीमसेन ने इस शहर का नाम रखा था. ये अपनी अनुपम छठा के लिए दुनियाभर के पर्यटकों में प्रसिद्ध था. 

indianexpress

4. कई मुग़ल बादशाह भी यहां छुट्टी मनाने आते थे. 1508 ई. में बादशाह अकबर यहां आए थे. तब इसे दुल्हन की तरह सजाया गया था. 

indianexpress

5. 1421 ई. में बादशाह जहांगीर भी बारामुला घूमने आए थे. 

indianexpress

6. ‘प्रिंस ऑफ़ ट्रैवलर्स’ के नाम से फ़ेमस चीनी यात्री ह्वेनसांग ने भी बारामुला में कुछ वक़्त बिताया था. 

indianexpress

7. यहां पर एक प्रसिद्ध संत सैयद जनाब वली की मज़ार है. इनके दर्शन को पर्यटक यहां आते रहते हैं. 

indianexpress

8. 1894 ई. में सिखों के छठे गुरु श्री हरगोबिंद भी यहां आए थे. कई सालों से हिंदू, मुस्लिम, सिख और बौद्ध धर्म के अनुयायियों का आना-जाना है. 

indianexpress

बर्फ़बारी ख़त्म होने से पहले बारामुला जाने का प्लान बना लो. 

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे