‘आज़मगढ़ मटन दो प्याज़ा’ का बेहतरीन ज़ायका चाहिए, तो लखनऊ के इस रेस्टोरेंट में फ़ौरन पहुंचें

Abhay Sinha

लखनऊ वालों का नॉनवेज प्रेम किसी से छिपा नहीं है. यहां खाने के शौकीन तो है हीं, पर बनाने बनाने वालों की भी कोई कमी नहीं है. कबाब से लेकर बिरयानी और ग्रेवी वाले मटन-चिकन की यहां कई वैराइटी मिल जाएंगी. हालांकि, इसके बाद भी अगर आपको यहां आज़मगढ़िया मटन का स्वाद चाहिए, तो शहर में एक मस्त जगह मौजूद है. 

लखनऊ के इंदिरा नगर में मिलता है मशहूर ‘आज़मगढ़ मटन दो प्याज़ा’. ये डिश यहां इतनी हिट है कि इसी के नाम पर शॉप का नाम भी पड़ गया है. नॉनवेज के शौकीनों के लिए ये जगह बेहतरीन है. यहां मटन दो प्याज़ा के अलावा आप इनकी कीमा-कलेजी भी ट्राई कर सकते हैं. इसका भी स्वाद ज़बरदस्त है.

इनके मटन दो प्याज़ा में जबर मसालों का ज़ायका तो मिलता ही है, साथ में मटन इतना सॉफ़्ट होता है कि आप उसे चम्मच से ही तोड़ सकते हैं. बेहद जूसी और स्पाइसी आज़मगढ़ मटन दो प्याज़ा को लोग काफ़ी पसंद करते हैं. यहां मटन के अलावा आपको खाने में रोटी और चावल भी मिलेगा.

एक बात ध्यान रहे कि अगर आप एकदम चमचमाती टेबल और आलीशान टाइप होटल में ही खाना खाने का शौक रखते हैं, फिर ये जगह शायद आपको उतनी पसंद न आए. क्योंकि यहां का माहौल एकदम देसी है और सिर्फ़ स्वाद के दीवानों के लिए ही बनी है. 

ऐसे में अगर आपके लिए जगह से ज़्यादा टेस्ट मैटर करता है, तो फिर इंदिरा नगर के फ़ैज़ाबाद रोड स्थित कैलाश कुंज मार्केट आ जाइए. यहां आपको दुकान नंबर 6 में मस्त आज़मगढ़िया मटन का स्वाद मिलेगा. क़ीमत भी काफ़ी पॉकेट फ़्रेंडली है. दो लोग महज़ 300 रुपये में खाना खा सकते हैं. बस ध्यान रहे, यहां सेवा दोपहर 12 बजे से लेकर रात 10 बजे तक ही चलती है. 

Source: knocksense

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे