बैचलर पार्टी करने की सोच रहे हैं तो ये रही 10 डेस्टिनेशन, जहां आप धमाकेदार पार्टी कर सकते हैं

Kratika Nigam

Bachelor Party Destinations In India: एक ज़माना था जब सीधे शादी होती थी और शादी से पहले कि वो रस्में होती थीं जिसमें घरवालों की मौजूदगी होती थी. मगर बदलते दौर के साथ जहां सब कुछ बदल रहा है नया हो रहा है वहां शादी भी कहां बची रहती. अब शादी से पहले हल्दी, मेहंदी, संगीत के साथ-साथ बैचलर पार्टी भी होती है. इसमें लड़के हों या लड़कियां दोनों ही अपने ग्रुप के साथ अकेले में इंजॉय करते हैं. शादी से पहले बैचलर लाइफ़ को पूरी तरह से जी लेते हैं. मस्ती धमाल और मज़ा करते हैं.

Image Source: cdn-hotels

वैसे इसे घर के किसी कोने में रेस्टोरेंट या होटल में सेलिब्रेट कर लिया जाता है, लेकिन आज कल वेडिंग डेस्टिनेशन की तरह आप बैचलर डेस्टिनेशन पार्टी भी कर सकते हैं. अगर आपको नहीं पता कि डेस्टिनेशन बैचलर पार्टी (Bachelor Party Destinations In India) के लिए कहां जाएं तो ये रहा आपकी समस्याओं का हल.

Image Source: yummycake

ये भी पढ़ें: डरावना मंज़र और रिस्की रास्ते… भारत की इन 12 जगहों पर कमज़ोर दिल वाले ना ही जाएं तो अच्छा

1. कसोल (Kasol)

माउंटेन लवर्स के लिए मनाली बेहतर ऑप्शनंस में से एक है. अगर आप ज़्यादा ऊंचाई पर पार्टी करने की योजना बना रहे हैं, तो हम आपको कसोल जाना चाहिए. हरियाली, शांति और सुकून तीनों ही यहां पर हैं. इस जगह पार्टी करने का मज़ा ही अलग है. दुनिया की भीड़भाड़ से डिस्कनेक्ट करते हुए अपने दोस्तों के साथ कसोल बैचलर पार्टी करने जा सकते हैं.

Image Source: adventurenation

2. गोवा (Goa)

पार्टी के लिए गोवा से बेहतर तो कोई डेस्टिनेशन है ही नहीं. इसे पार्टी हब माना जाता है. दिन के समय Beach पर और रात को भी Beach पर या किसी होटल में पार्टी कर सकते हैं. जब आप गोवा में हैं, न खाने की चिंता है न पीने की टेंशन. दोनों ही यहां पर भरपूर हैं, इनमें से पीना तो गोवा में सस्ता है.

Image Source: timeout

3. अंडमान और निकोबार (Andaman & Nicobar Islands)

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में दुनिया के कुछ सबसे ख़ूबसूरत Beach में से है, जहां सनसेट और सनराइज़ के साथ रॉकिंग बैचलर पार्टी के लिए जाना चाहिए.

Image Source: india

4. ऋषिकेश (Rishikesh)

वैसे इस शहर को सिर्फ़ मंदिरों और परंपराओं के लिए जाना जाता है, जबकि ऐसा नहीं है ऋषिकेश का एक दूसरा साइड भी है, जहां आप नदी के किनारे कैंपिंग, राफ़्टिंग, ट्रेकिंग और यहां तक ​​कि बंजी-जंपिंग का आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा, यहां की वादियों में पार्टी करने के साथ-साथ सुकून के पल भी बिता सकते हैं.

Image Source: wp

5. पुद्दुचेरी (Puducherry)

टेस्टी खाना, ड्रिंक्स, सुकून, पार्टी प्लेस छोटे से शहर पुद्दुचेरी में सबकुछ मिलेगा. अगर आप आंतरिक शांति की तलाश कर रहे हैं, तो निश्चित रूप से ऑरोविले है और अगर आप पीने और खाने के लिए या पार्टी करने के लिए जा रहे हैं तो दर्ज़नों से ऑप्शंस हैं.

Image Source: wikimedia

ये भी पढ़ें: ये हैं भारत के 14 बौद्ध धर्म के प्राचीन टूरिस्ट प्लेस, जहां जाने से आपको मिल सकती है शांति

6. जयपुर (Jaipur)

जब कोई जगह न समझ आए तो गाड़ी उठाना और जयपुर निकल जाना. राजस्थानी खाना, ऐतिहासिक इमारतें, होटल और रिसॉर्ट्स आपकी बैचलर पार्टी में चार चांद लगा देंगे.

Image Source: jaipurstuff

7. शिलॉन्ग (Shillong)

भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों के ख़ूबसूरत शहर में से एक शिलॉन्ग, अद्भुत नज़ारों से भरपूर है. बैचलर पार्टी के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. झीलों से लेकर झरनों, पहाड़ियों से लेकर संग्रहालयों तक, देखने के लिए बहुत कुछ है. और हां, रॉकिंग पार्टियां भी यहां कर सकते हैं.

Image Source: cntraveller

8. ज़ीरो वैली (Ziro Valley)

अरुणाचल प्रदेश राज्य में छिपी ज़ीरो वैली एक अविश्वसनीय बैचलर पार्टी डेस्टिनेशन है. नीला आसमान, पहाड़ और विनम्र स्थानीय लोग आपको दूसरी दुनिया में ले जाते हैं. यहां पर चार दिवसीय आउटडोर संगीत समारोह का भी आनंद ले सकते हैं, जो इंडी, फ़्यूज़न और इलेक्ट्रॉनिक का मिश्रण है.

Image Source: memorableindia

9. लद्दाख (Ladakh)

बाइक से लद्दाख का ट्रैवल नहीं किया तो क्या किया? बैचलर पार्टी में आप इस एडवेंचर का आनंद ले सकते हैं. लद्दाख के शानदार नज़ारे देखकर आप ख़ुद को क्लबिंग करने से रोक नहीं पाएंगे. देश के सबसे आश्चर्यजनक स्थलों में से एक के लिए दो बाइक किराए पर ले सकते हैं. लद्दाख एक आकर्षण है क्योंकि ये हवा में शांति और पवित्रता को जोड़ता है. नीले आसमान के बीच पैंगोंग झील के हमेशा बदलते रंगों से लेकर मैग्नेटिक हिल जैसे प्राकृतिक स्थलों तक, आप लद्दाख की सुंदरता देखकर चौंक जाएंगे.

Image Source: thrillophilia

10. Old Manali

पुरानी और नई मनाली को अलग करने वाली केवल एक चीज़ है और वो है ब्यास नदी, लेकिन एक बार जब आप नदी पार कर लेते हैं, तो तस्वीर पूरी तरह बदल जाती है. ओल्ड मनाली न्यू मनाली से पूरी तरह से अलग दुनिया है. यहां, आपको हिप्पी संस्कृति मिलती है, जहां आप दोस्तों के मस्ती कर सकते हैं. ओल्ड मनाली के कुछ हिस्से एक रेट्रो फ़िल्म की तरह दिखते हैं. वॉक करते हुए आप यहां की शांति को महसूस कर पाएंगे. ओल्ड मनाली में न केवल भारतीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय व्यंजन भी खाने के लिए कुछ अद्भुत स्थान हैं. यहां आप स्पीति घाटी, पिन घाटी और लाहौल घाटी के लिए ट्रेकिंग शुरू कर सकते हैं. ट्रेक के अलावा आप पैराग्लाइडिंग, राफ़्टिंग, ज़ोरबिंग, रैपलिंग और रॉक क्लाइम्बिंग का मज़ा ले सकते हैं.

Image Source: wp

जमकर करना Enjoy!

आपको ये भी पसंद आएगा
ग़ज़ब है गोवा का ये अनोखा गांव, 11 महीने रहता है ‘ग़ायब’ और सिर्फ़ गर्मियों में देता है दिखाई
बॉलीवुड के वो 7 सेलेब्स, जिनके गोवा में है ख़ूबसूरत वेकेशन होम, करोड़ों में है क़ीमत