पुणे के इस 141 साल पुराने रेस्टोरेंट में कभी 1 रुपये में मिलती थी डिश, आज भी दाम हैं बेहद कम

Ishi Kanodiya

अगर आप पुणे में लम्बे समय से रह रहे हैं तो आपने यक़ीनन कैंप इलाक़े में स्थित Dorabjee & Sons का नाम ज़रूर सुना होगा. 141 साल से ज़्यादा समय से चल रहे इस रेस्टोरेंट में आपको शहर का बेस्ट पारसी खाना मिलेगा. ये रेस्टोरेंट इतना पुराना है कि एक समय में यहां की सबसे महंगी डिश की क़ीमत 1 रुपये होती थी.

whatshot

साल 1950 के दौरान रेस्टोरेंट के मेन्यू में भेजा फ्राई 25 पैसे और कीमा 1 रुपये का मिलता था. वहीं चिकन पुलाव, बिरयानी, मटन करी जैसी डिश भी 1 रुपये में मिलती थी. इतने साल के बाद भी इस रेस्टोरेंट का मेन्यू कुछ ख़ास नहीं बदला है. पुराने दामों में मात्र 8.49% की महंगाई के साथ चिकन पुलाव अब 300 रुपये का पड़ता है.  

ज़रा सोचिए, महंगाई के इस ज़माने में भी ये रेस्टोरेंट कितना किफ़ायती है और ऊपर से स्वाद भी वैसे का वैसा ही.  

zomato

अगर कभी पुणे के इस ऐतिहासिक रेस्टोरेंट जाने का मौका मिला तो आप देखेंगे कि इसके मालिक ने 1940, 1950, 1960 और 1970 की मेन्यू लिस्ट भी रेस्टोरेंट की दिवार पर लगा रखी है.

एक ट्वीटर यूज़र ने भी 1950 और 2021 के दोनों दामों की तस्वीर ट्विटर पर डाली है. आप, ख़ुद ही देख लीजिए कि कितना बदलाव आया है.  

ख़ैर, आप कितनी बार यहां जा चुके हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका