बाल मिठाई, नेपाल से आई वो मिठाई जिसे पहली बार अल्मोड़ा के लाल बाज़ार की एक दुकान में बनाया गया

J P Gupta

जिस तरह हैदराबाद की बिरयानी और लखनऊ के टुंडे कबाब उनकी पहचान बन गए हैं. उसी तरह उत्तराखंड की बाल मिठाई भी उसकी पहचान बन गई है. चॉकलेट के जैसी दिखाई देने वाली बाल मिठाई खाकर लोग इसका स्वाद वर्षों नहीं भूल पाते.

indiamart

बाल मिठाई को उत्तराखंड की चॉकलेट भी कहा जाता है. एक ऐसी चॉकलेट जिसे कोको बीन्स से नहीं, बल्कि खोए से बनाया जाता है. बाल मिठाई की ख़ासियत ये है कि ये खाने में कुरकुरी लगती है. इस मिठाई का स्वाद इतना लाजवाब है कि पर्यटक और यहां के लोगों की ये फ़ेवरेट मिठाई बन गई है. आज हम आपको उत्तराखंड के कुमाऊ क्षेत्र की पहचान बन चुकी बाल मिठाई का इतिहास बताएंगे.  

इतिहासकारों का कहना है कि ये मिठाई 7वीं-8वीं सदी में नेपाल से उत्तराखंड आई थी. वहां से ये अल्मोड़ा कैसे पहुंची इसके साक्ष्य तो नहीं मिले, लेकिन अल्मोड़ा की ये पसंदीदा मिठाई कैसे बन गई इसका जबाब हमारे पास ज़रूर है.

jagran

बाल मिठाई को 20वीं सदी में प्रसिद्ध करने का श्रेय जाता है, लाला जोगाराम को. अल्मोड़ा के लाल बाज़ार में उनकी दुकान हुआ करती थी. उनकी दुकान में ही ये स्पेशल मिठाई बनाई जाती थी. अब जब मिठाई स्पेशल है, तो इसे बनाने की विधी स्पेशल ही होगी.

clipper28

जोगाराम जी बाल मिठाई बनाने के लिए डेयरी प्रोडक्ट्स के लिए मशहूर एक गांव से स्पेशल क्रीम वाला दूध मंगवाते थे. इस गांव का नाम था फालसीमा. यहां से आए दूध से वो खोया बनाते थे. इससे वो पहले भूरे रंग की बर्फ़ी तैयार करते थे और फिर बाद में उस पर चाशनी में भीगे हुए खसखस के दाने लपेट देते थे.

wikipedia

इस तरह जो बाल मिठाई बनकर तैयार होती थी, उसे खाते ही लोग उसका गुणगान करने लगते थे. कहते हैं कि उस दौर में अंग्रेज़ भी इस मिठाई के शौक़ीन थे. वो इसे अपने साथ इंग्लैंड भी लेकर जाते थे. आज बाल मिठाई अमेरिका, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में भी बड़े ही चाव से खाई जाती है.

foodfeasta

जिन लोगों ने इसका स्वाद अभी तक नहीं चखा, उन्हें इसे एक बार ज़रूर ट्राई करना चाहिए. हम शर्तिया कहते हैं कि आप भी इस मिठाई के फ़ैन बन जाएंगे.

Lifestyle से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका