बिहार के इस ज़िले में है ‘कुवारों का गांव’, जानिए क्यों नहीं हुई थी 50 साल से किसी की भी शादी

Nikita Panwar

(Barwaan Kala Village In Bihar)- भारत की संस्कृति, धरोहर और सादगी बहुत विचित्र और दिलचस्प है. इस देश के अनोखेपन का बोलबाला पूरे विश्व में है. भारत के बिहार राज्य में ऐसा ही एक गांव है जो अपने आप में ही बहुत दिलचस्प है. इस गांव का नाम ‘बरवां कला’ है. कैमूर ज़िले में स्थित ये गांव राजधानी पटना से करीब 300 किलोमीटर दूर है. इस गांव को ‘कुवारों का गांव’ भी कहा जाता है. इस गांव को ऐसा क्यों कहा जाता है, इसके पीछे की कहानी जानते हैं.

pinterest.com

ये भी पढ़ें- अनोखा गांव: बिहार का ये गांव है बेहद ख़ास, छतों पर दिखती हैं एक से बढ़कर एक आकृतियां

चलिए नज़र डालते हैं बरवां कला गांव के दिलचस्प क़िस्से पर- (Barwaan Kala Village In Bihar)- 

इस गांव में 50 साल से कोई शादी नहीं हुई थी. 

hindi.rapidleaks.com

बरवां कला गांव बिहार के बहुत ही पिछड़ी जगह में आता है. जहां आपको कभी भी ढोल की आवाज़ या फिर शहनाई की गूंज नहीं सुनाई देगी. इस गंभीर समस्या के पीछे बहुत से कारण हैं. ऐसा बिलकुल नहीं है कि यहां के पुरुष शादी नहीं करना चाहते हैं. लेकिन सरकार और अन्य कारणों के चलते यहां कोई भी अपनी बेटी ब्याहना नहीं चाहता है.

क्या है पीछे की वजह?

m.facebook.com

इस गांव के क़रीबन 150 पुरुष अविवाहित हैं. जिसकी वजह हर गांव की समस्या की तरह ही है. बिहार के पिछड़े इलाके में होने की वजह से यहां सरकार विकास पर बिलकुल ध्यान नहीं देती है. इस गांव में बिजली, पानी और सड़क की हालत पिछले कई सालों से ख़राब है. इस गांव में पुलिस स्टेशन 45 किलोमीटर दूर है. साथ ही पानी भरने के लिए गांव से 1.5 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. क्योंकि इस गांव के 12 हैंडपंप भी सूख चुके हैं. (Barwaan Kala Village In Bihar)

इस गांव में पहली शादी 2017 में हुई थी.

hindi.rapidleaks.com

वैसे तो इस गांव में शादी होना बहुत ही मुश्किल है. लेकिन अगर ख़ुशक़िस्मती से किसी पुरुष की शादी हो भी जाती है, तो उसे पहले गांव से निकलकर ऐसी जगह गेस्ट हाउस लेना पड़ता है जहां सारी सुख- सुविधाएं हो. बताया जाता है कि इस गांव में पहली शादी 2017 में हुई थी.


इतने सालों बाद हुई पहली शादी में अजय कुमार यादव का स्वागत किसी हीरो से कम नहीं था. वो भी ये शादी इसीलिए मुमकिन हो पाई, क्योंकि गांव वालों ने ख़ुद पहाड़ियों और जंगल को काटकर 6 किमी की सड़क बनाई ताकि विवाहित जोड़ा आराम से घर जा सके. (Barwaan Kala Village In Bihar)

आपको ये भी पसंद आएगा
धोनी और साक्षी ईष्ट देवता की पूजा करने पहुंचे अपने पैतृक गांव अल्मोड़ा, इन तस्वीरों में देखिए वो पल
अलीगढ़: इन टीचर्स की कहानी है फ़िल्मी, जिनके लिए लड़ा पूरा गांव और विभाग को रोकना पड़ा ट्रांसफ़र
भारत का अनोखा गांव, यहां कोई भी नहीं बनाता दो मंजिला घर, कारण है हैरान करने वाला
उत्तर प्रदेश का वो ज़िला जहां का गुलाल देश ही नहीं, विदेशों में भी सप्लाई किया जाता है
मिलिए ओडिशा के ‘फुंसुक वांगड़ू’ अनिल प्रधान से जो गांव के बच्चों को दे रहे हैं टेक्नॉलजी का ज्ञान
गांव हो तो ऐसा, जहां हर घर में है Airplane, लोग घूमने-फिरने या ऑफ़िस भी ‘उड़कर’ ही जाते हैं