जितना सोच सकते हो, उससे कई गुना बड़ी और बेहतरीन है दुनिया की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल

Akanksha Thapliyal

बाइक्स के शौक़ीन लोगों को रोज़ किसी न किसी नई बाइक से प्यार हो जाता है. उनका सबसे बड़ा सपना भी बाइक लेने का ही होता है. चलिए, ऐसे ही शौक़ीन लोगों को मिलवाते हैं दुनिया की सबसे बड़ी बाइक से.

कितनी बड़ी?

इतनी बड़ी!

दुनिया की ये सबसे बड़ी बाइक है जर्मनी के Zillah में और इसे बनाने वाले Tilo Niebel का कहना है कि उसने सोवियत की शेल कार और रशियन टैंक T55 का इंजन लगा कर इसे बनाया है.

इसका पहिया देख रहे हो?

सोच कर भी हैरानी होती है कि कोई इतनी बड़ी बाइक कैसे बना सकता है!

जब इसका इंजन स्टार्ट होता होगा, तो पूरा गांव हिल जाता होगा.

 

इसके लिए Beast वर्ड सही होगा.

इसे ले जाने वाला ट्रक भी इसके सामने छोटा लग रहा है.

किसी Celebrity से कम नहीं!

इस मोटरसाइकिल को बनाने वाले के बारे में एक और अजीब बात पता चली. ये भाई साहब इस मोटरसाइकिल को असेम्बल करते कच्चा मांस खाते रहे और एक फ़ेमस जर्मन हार्ड रॉक बैंड है Rammstein, उसको सुनते रहे. 

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका