एक अरसा लखनऊ में गुज़र गया, पर मैंने कभी इस शहर को भागते नहीं देखा. मानो बेचैनी से इस शहर को कोई राब्ता ही नहीं है. बदला ज़रूर, वैसे ही जैसे कोई पौधा एक विशाल पेड़ बनने पर बदलता है, मगर जड़ें हमेशा ज़मीन से जुड़ी रहीं.
लखनऊ का ख़ान-पान, इमारतें, तहज़ीब आज भी ख़ुद को ख़ुद सा बनाए रखने में कामयाब रही हैं. यही वजह है कि चाहें कोई लखनवी हो या फिर बाहरी, इस शहर पर दिल-ओ-जान से फ़िदा है. अग़र आप भी इस शहर से मोहब्बत रखने वालों में से एक हैं, तो फिर इन ख़ूबसूरत तस्वीरों के ज़रिए नवाबों की नगरी का दीदार कर सकते हैं.
1. शानदार इमारत को निहारती कुदरत
2. नीले आसमान को छूती मीनारें
3. लखनऊ के हसीन दरवाज़े
4. आपके स्वागत के लिए चारबाग़ स्टेशन हमेशा तैयार है
5. शाम-ए-अवध
6. अक्स में ख़ुद को निहारता लखनऊ
7. झरोखों से मैं देखूं या मैं दिखूं?
8. ज़ीनत अलगिया का मक़बरा
9. अंधेरे में चमकती मीनारें
10. शाही छत
11. आज भी ये मीनारें शहर का गौरवशाली अतीत बयां करती हैं
12. ये शानदार कारीगरी किस शब्द में बयां करें
13. सआदत अली ख़ान का मक़बरा
14. सालों से लोगों को यूंही गुज़रते देख रही हैं इमारतें
15. हुसैनाबाद इमामबाड़ा
16. सिब्तैनाबाद इमामबाड़ा
17. रौशनी में जगमगाता अंबेडकर पार्क
18. लखनऊ यूनिवर्सिटी
19. मरीन ड्राइव
20. हमेशा बना रहे हमारा भाईचारा
तो मुस्कुराइए जनाब, आप लखनऊ में हैं.