देवीराम की बेड़ई और जलेबी: पिछले 71 सालों से आगरा के लोगों का पसंदीदा नाश्ता बनी हुई है

J P Gupta

आगरा का पेठा और ताजमहल पूरी दुनिया में मशहूर हैं. मगर आगरा एक और चीज़ के लिए मशहूर है, वो है देवीराम की गरमा-गरम बेड़ई-जलेबी. आगरा में रहने वालों का ये फ़ेवरेट नाश्ता है. पिछले 71 सालों से ये दुकान इस कमाल के नाश्ते को सर्व कर रही है. यहां तक कि आगरा जाने वाले लोगों को भी इसे एक बार ट्राई करने की सलाह दी जाती है.

whatshot

अपनी स्पेशल बेड़ई और जलेबी के लिए मशहूर ये दुकान आगरा के नेहरु नगर में स्थित है. इसके आस-पास रहने वाले लगभग सभी लोगों का नाश्ता इस ख़ास व्यंजन से ही होता है. इस दुकान के मालिक उमेश चंद्र अग्रवाल जी हैं.

pinterest

देवीराम स्वीट्स की शुरुआत इनके पिताजी ने क़रीब 71 साल पहले की थी. उन्होंने ही जलेबी को इस तरह स्पाइसी आलू की सब्ज़ी के साथ परोसना शुरू किया था. उनका ये आइडिया इतना फ़ेमस हुआ कि आगरा वालों ने इसे दिल से अपना लिया. आगरा के लोगों का कहना है कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को भी देवीराम की बेड़ई और जलेबी पसंद थी. 

youtube

बेड़ई पूड़ी को उड़द की दाल से बनाया जाता है. इसके साथ परोसी जाने वाली सब्ज़ी आलू और दही से बनती है, जो खाने में बहुत ही मसालेदार और चटपटी होती है. जलेबी जो पूरे उत्तर भारत की पसंदीदा मिठाई है, उसके साथ ये पूड़ी खाकर आप उंगलियां चाटते रह जाएंगे. वक़्त के साथ इस दुकान ने भले ही अलग-अलग प्रकार की मिठाइयां और नमकीन बनानी शुरू कर दी हों, लेकिन पिछले 71 सालों से यहां पर बेड़ई और जलेबी परोसी जा रही है.

tentaran

आगरा के लोग तो यहां तक कहते हैं कि देवीराम की ये स्पेशल डिश खाकर उनका पूरा दिन बन जाता है. वहां के लोग ताजमहल घूमने आने वालों को एक बार इसे ट्राई करने के लिए ज़रूर कहते हैं.

अगली बार आप भी आगरा जाना तो देवीराम की स्पेशल बेड़ई और जलेबी ज़रूर ट्राई करना. 

Lifestyle से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे