आपको पसंद हो न हो, पर बेल के ये 10 फ़ायदे जानकर गर्मियों में इससे दूर नहीं रह पाओगे

Akanksha Tiwari

गर्मियां आते ही बाज़ार में जगह-जगह खीरा-ककड़ी, जूस, और मौसमी फल नज़र आने लगते हैं. अब जब बात गर्मियों के फलों की चल रही है, तो भला इस दौरान हम बेल को कैसे भूल सकते हैं. अगर आपको नहीं पता है, तो जान लो कि Summers में बेल के एक-दो नहीं, बल्कि बहुत सारे फ़ायदे हैं.  

आपको पसंद हो न पर बेल की इतनी अच्छाईयां जानने के बाद इसका सेवन किये बिना रह पाओगे: 

1. बेल के रस में कुछ बूंदें घी की मिला कर पीने से दिल से जुड़ी बीमारियों से बचाव होता है.  

2. Summers में हर रोज़ बेल का शरबत पीने से कब्ज़ नहीं होता.  

ytimg

3. गुड़ और चीनी के साथ बेल का रस पीने से दस्त और डायरिया की समस्या ख़त्म होती है.  

4. बेल के पत्ते मधुमेह के रोगियों के लिये काफ़ी फ़ायदेमंद होते हैं.  

navyugsandesh

5. अगर एसिडिटी की समस्या है, तो बेल के रस को शहद के साथ मिलाकर पी जाओ. 

6. बेल का शरबत शरीर को ठंडा रखने के साथ ही लू से भी बचाता है.  

7. अगर कोई महिला नियमित रूप से बेल के रस का सेवन करती है, तो इससे ब्रेस्ट कैंसर की संभावना कम हो जाती है.  

8. बेल का मुरब्बा शरीर को अंदर से मज़बूत बनाता है, साथ ही कई रोगों से भी दूर रखता है.  

bimbim

9. बेल का जूस पीने से हमारा ख़ून साफ़ रहता है.  

10. बेल का सेवन करने से कान संबंधी बीमारियों में आराम मिलता है.  

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे