बहुत गुणकारी फल है जामुन, इसके ये 8 स्वास्थ्य लाभ जान कर आप भी यही बोलोगे

Akanksha Tiwari

आज कल बाज़ार में जगह-जगह जामुन लगे हुए दिख जाते हैं. ये एक ऐसा मौसमी फल है, जो खाने में टेस्टी होने के साथ-साथ शरीर के लिये फ़ायदेमंद भी है. जामुन में मौजूद लवण शरीर को कई बीमारियों से दूर रखते हैं.  

आइये जानते हैं जामुन खा के किन-किन रोगों से छुटकारा पाया जा सकता है: 

1. जामुन पेट के लिये काफ़ी फ़ायदेमंद होता है. इसके सेवन से पेट संबंधी बीमारियों में आराम मिलता है.  

mcintyre

2. सूखे हुए जामुन के बीज को पीस कर खाने से डायबिटीज़ में फ़ायदा होता है. 

srirajivdixit

3. पथरी के रोगियों के लिये भी जामुन काफ़ी फ़ायदेमंद है. 

healthline

4. अगर किसी के दांत या मूसड़े में परेशानी है, तो उसे जामुन का सेवन करना चाहिये. 

acchitips

5. जामुन के पत्ते खाने से मुंह की बदबू दूर होती है. 

futureforests

6. जिन लोगों की Voice में भारीपन है, उन्हें जामुन का सेवन करना चाहिये.  

boldsky

7. जामुन Cancer की रोकथाम के लिये भी काफ़ी अच्छा होता है. 

organicfacts

8. जामुन की गुठली का तेल निकाल कर सुबह-शाम कान में डालने से कान दर्द ठीक होता है. 

biomeecology

जामुन के अगर कुछ और फ़ायदे पता हैं, तो कमेंट में बता दो लोगों का भला होगा.  

Lifestyle के और आर्टिकल पढ़ने के लिये Click करें.  

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका