अगर तमाम कोशिशों के बाद भी Face Dull है, तो Charcoal Mask के 10 फ़ायदे स्किन पर ग्लो ले आएंगे

Akanksha Tiwari

आज कल मार्केट में तरह-तरह के Face Mask आ गये हैं. ऐसे में क्या लगाएं और क्या न लगाएं वाला बहुत Confusion होता है. आपके इसी Confusion का एक Solution हमारे पास भी है. दरअसल, स्किन की बहुत सारी दिक्कतें Charcoal Mask से दूर की जा सकती हैं. यही नहीं, इस बात को अब Researchers ने सच भी साबित कर दिया है.  

अगर अब तक Charcoal Mask यूज़ नहीं किया है, तो इसके ये फ़ायदे जान कर ज़रूर करने लगेंगे: 

1. Charcoal स्किन की सारी गंदगी हटा चेहरे को Bright करता है.  

2. Charcoal Mask स्किन को Exfoliates करने का काम करता है.  

snapdeal

3. स्किन टाइट रहती है.  

4. इस्तेमाल करने पर ब्लैकहेड्स ख़त्म हो जाते हैं.  

parshindia

5. ये पूरी तरह से Natural होता है, इसलिये इससे स्किन को कोई नुकसान नहीं पहुंचता. 

6. Pores को मिनिमाइज़ करता है.  

Femina

7. पिंपल के निशान भी दूर होते हैं.  

8. इससे चेहरे का Oil कंट्रोल होता है.  

ग्लोइंग और हेल्दी त्वचा के लिये लगायें Charcoal Mask.  

Lifestyle के और आर्टिकल पढ़ने के लिये क्लिक करें.  

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका