अगर ग्रीन-टी को सिर्फ़ वज़न घटाने के लिए पी रहे हो, तो अब उसके ये 6 कमाल के फ़ायदे भी जान लो

Akanksha Tiwari

कई लोगों को लगता है कि ग्रीन टी सिर्फ़ वज़न घटाने के लिये पी जाती है, पर ऐसा है नहीं. ग्रीन टी के एक नहीं, बल्कि बहुत से फ़ायदे हैं. Green Tea न सिर्फ़ मोटापा घटाने में सहायक है, बल्कि इससे शरीर को और भी बहुत लाभ मिलते हैं. क्या? 

ख़ुद ही जान लो: 

1. मुंह में संक्रमण नहीं होता 

शोध बताते हैं कि ग्रीन पीने से हमारे मुंह में किसी तरह के कीटाणु नहीं पनपते, जिससे हम कई संक्रमणों से सुरक्षित रहते हैं.  

healthline

2. डायबिटीज़ से बचाती है 

ग्रीन टी पीने से मधुमेह का प्रभाव कम हो जाता है और इससे डायबिटीज़ का ख़तरा टल जाता है.  

bbcgoodfood

3. कॉलेस्ट्रॉल कंट्रोल में रहता है 

Green Tea का सेवन कॉलेस्ट्रॉल कंट्रोल में रखता है, जिससे दिल की बीमारी का ख़तरा कम हो जाता है.  

firstcry

4. कैंसर से सुरक्षा 

एक अध्यन के मुताबिक, Green Tea फेफड़े, त्वचा, स्तन, लिवर, पेट और आंत में होने वाले कैंसर से हमारी सुरक्षा करती है.  

genengnews

5. ब्लड प्रेशर 

ग्रीन-टी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट रक्तचाप को कम करने में मदद करते हैं.  

womenshealthmag

इस बात पर हो जाये एक-एक कप ग्रीन टी! 

लाइफ़स्टाइल के और आर्टिकल पढ़ने के लिये क्लिक करिये.  

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे