मेडिटेशन करने के ये 12 फ़ायदे जान लो, जो ज़िंदगी की हर समस्या से लड़ने में मदद करेंगे

Akanksha Tiwari

बीते कुछ सालों में लोग मेडिटेशन के प्रति ज़्यादा सजग हो गये हैं. एक ओर जहां कई लोग के लिये मेडिटेशन उनकी डेली लाइफ़ का हिस्सा बन चुका है, तो कई लोग रोज़ ही मेडिटेशन के बारे में बस सोचते रह जाते हैं. वैसे, अगर आपने भी अब तक मेडिटेशन की आदत नहीं डाली है और इस बारे में सिर्फ़ सोचते रहते हैं, तो इसके फ़ायदे जानने के बाद ऐसा बिल्कुल नहीं करेंगे.  

आइये जानते हैं स्ट्रेस कम करने के साथ-साथ मेडिटेशन करने के क्या-क्या फ़ायदे हैं: 

1. मेडिटेशन करने से किसी तरह की चिंता और भय से छुटकारा मिलता है.  

2. मेडिटेशन करने से गुस्से पर काबू करने में मदद मिलती है.  

goalcast

3. इससे याददाश्त भी अच्छी होती है.  

4. मेडिटेशन करने से Positivity बढ़ती है.  

shopify

5. किसी भी चीज़ को लेकर ज़्यादा सजग रहते हैं. 

6. मेडिटेशन इंसान के अंदर दयाभाव उत्पन्न करता है.  

standard

7. इससे किसी भी तरह की बुरी लत में छुटकारा मिलता है.  

8. अगर किसी भी वजह से नींद नहीं आती, तो इससे नींद न आने की समस्या दूर होती है.  

squarespace

9. दर्द में आराम मिलता है.  

10. ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है. 

quietrev

11. रक्तचाप संतुलित रहता है.  

12. मेडिटेशन करने से स्किन भी ग्लो करती है.  

समझ गये न, अब से रोज़ मेडिटेशन करना है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका