Winter Wedding Advantages: जानिए भारत में सर्दियों में शादी करने के 8 फ़ायदे क्या-क्या हैं

Nripendra

Benefits of Winter Wedding in India in Hindi: भारत में गर्मियों और सर्दियों दोनों मौसम में शादियां होती हैं. हालांकि, सर्दियों के दौरान ज्यादा शादी प्लान होती हैं और ख़ासकर नवंबर से लेकर फ़रवरी के बीच शादी का पीक टाइम होता है. देखा जाए, तो दोनों मौसम में शादी करने के अपने-अपने फ़ायदे (Why is it good to get married in winter?) हैं, लेकिन इस लेख में हम आपको ख़ास सर्दियों (Winter Wedding Advantages in Hindi) में शादी प्लान करने के फायदे बताएंगे. Scoopwhoop Hindi के #ReadySteadyShaadi कैंपेन में जानिए विंटर वेडिंग के फ़ायदे.

हमारे साथ क्रमवार जानिए सर्दियों में शादी प्लान करने के फ़ायदे (Winter Wedding Advantages in Hindi).   

1. तनाव मुक़्त शादी 

Image Source: theknot

Benefits of Winter Wedding in India in Hindi: गर्मियों और बरसात की तुलना में सर्दियों में शादी करना थोड़ा तनाव मुक़्त हो सकता है. लोग सर्दियों की तुलना में गर्मियों में ज़्यादा असहज महसूस करते हैं. वहीं, बरसात के दौरान कब मामला पानी-पानी हो जाए, इसका भी डर बना रहता है. तेज़ गर्मी में अधिकतर लोग बाहर ट्रैवल करना पसंद नहीं करते. ऐसे में गर्मियों में शादी प्लान करना तनाव भरा हो सकता है. 

सर्दियों में इन दोनों चीज़ों का तनाव नहीं रहता है, इसलिए इस दौरान शादी प्लान आराम से किया जा सकता है. 

2. तेज़ गर्मी से राहत 

Image Source: weddingwire

सर्दियों में शादी करने का सबसे बड़ा फ़ायदा यही है कि लोगों को तेज़ गर्मी से राहत मिल जाती है. वरना आपने देखा होगा कि गर्मियों के दौरान शादी करने में दूल्हा सहित पूरी बारात के पसीने छूट जाते हैं. कई लोगों की तबीयत ख़राब हो जाती है और पूरा मज़ा किरकिरा हो जाता है. 

सर्दियों में इसान फ़्रेस महसूस करता है और इस दौरान बारात में डांस करना शरीर में गर्माहट लाने का एक कारण भी बन जाता है. देखा जाए, तो सर्दियों की शादी में लोग फुल एंजॉय करते हैं. 

3. इंडोर-आउटडोर ऑप्शन

 

Image Source: insider

Benefits of Winter Wedding in India in Hindi: सर्दियों में आपको इंडोर और आउडोर दोनों ऑप्शन मिल जाते हैं यानी आप शादी के लिए एक लॉन वाला डेस्टिनेशन बुक कर सकते हैं. आपके गेस्ट बाहर और दोनों अदंर दोनों जगह आराम से रह सकते हैं. वहीं, सर्दियों की धूप बड़ी प्यारी होती है और ऐसा मज़ा गर्मियों में नहीं मिलता. गर्मियों में तो बस इंसान पंखे और एसी से चिपका रहना चाहता है. 

4. पंखें और AC से छुटकारा

Image Source: shreeshakticonventioncentre

Winter Wedding Benefits in Hindi:गर्मियों में शादी करने में एक ये टेंशन बनी रहती है कि शादी में आमंत्रित मेहमानों और बाहर के लिए पंखे और AC की सही सुविधा हो, इस चीज़ को लेकर ख़ास ध्यान रखा जाता है, लेकिन सर्दियों की शादी में ऐसा नही है. इस दौरान पंखे और AC से इंसान दूर ही भागता है, तो ऐसे में विंटर वेडिंग में इनकी टेंशन नहीं रहती है और इनका ख़र्चा भी बच जाता है. साथ ही इन चीज़ को लेकर बारातियों की किच-किच भी सुननी नहीं पड़ती है. 

5. गेस्ट आसानी से ट्रैवल करके पहुंच सकते हैं 

Image Source: weddingwire

Benefits of Winter Wedding in India in Hindi: गर्मियों और बरसात में ट्रैवल करना कैसा होता है, ये आप अच्छी तरह समझ सकते हैं. गर्मियों में पसीने छूट जाते हैं और बरसात में इंसान पानी-पानी. ऐसे में सर्दियों वाला ऑप्शन बढ़िया रहेगा. आराम से गेस्ट ट्रैवल कर डेस्टिनेशन पर पहुंच सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: Winter Wedding Tips: सर्दियों में शादी प्लान करने से पहले इन 10 बातों का विशेष ध्यान रखें

6. फूलों वाला डेकोरेशन ख़राब नहीं होता

Image Source: housing

Winter Wedding Benefits in Hindi: शादियों में डेकोरेशन तो होती है और डेकोरेशन के लिए फूलों का इस्तेमाल भी किया जाता है. लेकिन, गर्मियों और बरसात के मौसम में फूलों वाला डेकोरेशन कब फीका पड़ जाए किसी को कुछ नहीं पता. वहीं, सर्दियों में फूल जल्दी ख़राब नहीं होते और ऐसे में आपका फूलों वाला डेकोरेशन लंबे समय तक बना रहता है और उसकी ख़ूशबू भी. 

7. अच्छी फ़ोटोग्राफ़ी 

Image Source: weddingshoot

Benefits of Winter Wedding in India in Hindi: गर्मियों में एक तो पसीना और ऊपर से मेकअप को बचाने की कोशिश लगी रहती है. वहीं, तेज गर्मी के आगे मेकअप भी फीके पड़ जाते हैं और तस्वीरें भी आकर्षक नहीं आतीं, जितनी आ सकती थीं. ऐसे में सर्दियों में इससे बचाव हो जाता है, मेकअप भी बना रहता है और आप फ़्रेश फील करते हैं. इससे संभव है कि आपकी फ़ोटो बढ़िया आए. 

8. Theme ऑप्शन

Image Source: countryliving

Benefits of Winter Wedding in India in Hindi: तेज़ गर्मी की वजह से शादियां मैरिज हॉल तक सीमित रह जाती है, लेकिन सर्दियों में ऐसा नहीं है. आपको इस दौरान अपनी वेडिंग के लिए अलग-अलग आउटडोर थीम ऑप्शन मिल जाते हैं. आप किसी बीच पर, किसी पार्क पर या अपने बैकयार्ड में  कोई ख़ास थीम प्लेस कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: शादी के लिए Wedding Hall बुक करने से पहले रखें इन 10 ज़रूरी बातों का ध्यान

आपको ये भी पसंद आएगा
17 करोड़ का लहंगा, 5 करोड़ का LCD वेडिंग कार्ड, ये थी भारत की सबसे महंगी शादी, देखिये तस्वीरें
सीमा हैदर की तरह पाकिस्तान की ‘ज़ावेरिया ख़ानम’ भी प्रेमी से मिलने आई भारत, अगले साल करेंगे शादी
क़िस्सा: जब सलमान का रिश्ता लेकर एक लड़की के घर पहुंच गए थे शाहरुख़, ऐसा हुआ था हाल
कौन हैं माहिरा खान के दूसरे पति सलीम करीम, पाकिस्तान में बिज़नेस के अलावा करते हैं ये काम
परिणीति-राघव ने शादी में #NoGiftPolicy के ज़रिए जीता सबका दिल, जानिए क्यों नहीं लिया कोई गिफ़्ट
परिणीति और राघव की शादी Pics इन बॉलीवुड कपल्स से मैच करती है, लगता है ‘Copy-Paste’ किया गया है